सरस्वती के तटों पर स्थापित बोहली रिजर्वायर मैं पहुँचा पानी किसानों में ख़ुशी की लहर

  


सरस्वती के तटों पर स्थापित बोहली रिजर्वायर मैं पहुँचा पानी किसानों में ख़ुशी की लहर

इस क्षेत्र के लिए बड़ा रिचार्जिंग प्वाइंट 

अब तक करोड़ों लीटर पानी हो चुका है रिचार्ज सरस्वती की बोर्ड की मुख्यमंत्री नायब सैनी जी के नेतृत्व में ये बड़ी पहल है कि सरस्वती के किनारे बड़े बड़े रिज़र्व वायर स्थापित किए जाएं जिससे उस क्षेत्र के किसानों को रिचार्जिंग में फ़ायदा हो इस क्षेत्र में किसान भाग सिंह लाभ सिंह अनुमान सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार बोत अच्छा काम कर रही है सरस्वती नदी के पानी को जो आगे बह कर चला जाता था अब वह पानी रिचार्जिंग इस्तेमाल हो और इससे क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है सरपंच सुनील कुमार व उनकी टीम ने सरस्वती बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन व मुख्यमंत्री नायब सैनी की इस पवित्र कार्य के लिए तारीफ़ की

Post a Comment

Previous Post Next Post