रोटरी क्लब पिहोवा को "बेस्ट एक्सीलेंट क्लब" का अवार्ड


 दीपक बावेजा बने "बेस्ट प्रेसिडेंट", गुरुप्रकाश माटा को "बेस्ट सेक्रेटरी" का सम्मान

अभिषेक पूर्णिमा।

पिहोवा, 30 जून

 गत रात्रि एक भव्य समारोह में रोटरी क्लब पिहोवा को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जोनल-10 का “बेस्ट एक्सीलेंट रोटरी क्लब अवार्ड” प्रदान किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री राजपाल सिंह ने क्लब के अध्यक्ष दीपक बावेजा को “बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड” से भी सम्मानित किया।

अवार्ड प्राप्त करने के उपरांत प्रेसिडेंट दीपक बावेजा ने कहा,

 “यह सम्मान न केवल मेरा व्यक्तिगत पुरस्कार है, बल्कि पूरे क्लब की टीम भावना, प्रतिबद्धता और सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है। हमारे क्लब ने सेवा को ही धर्म मानते हुए कार्य किया है, और आज उसका यह सम्मानित परिणाम हम सबके लिए गर्व का विषय है।यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं है, यह हमारे पूरे क्लब के हर एक सदस्य की मेहनत, संकल्प और निष्ठा का परिणाम है। हमने सदैव सेवा को अपना धर्म माना है, और आज जब हमारे प्रयासों को इस स्तर पर मान्यता मिली है, तो यह पूरे पिहोवा के लिए गर्व की बात है।”

इसी अवसर पर क्लब के सचिव गुरुप्रकाश माटा को “बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड” से नवाजा गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि,

“रोटरी क्लब पिहोवा ने समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं — जिनमें पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, स्वच्छता जागरूकता, डिजिटल शिक्षा का प्रसार, ज़रूरतमंदों को राशन वितरण, लंगर प्रसाद का आयोजन, विकलांगजनों को कृत्रिम अंग मुहैया कराना, निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग, कैंसर एवं गंभीर बीमारियों के प्रति जन-जागरूकता, तथा नियमित मेडिकल व वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन शामिल है।”

इसके अतिरिक्त, क्लब के सक्रिय व प्रेरणास्रोत सदस्य नरोत्तम वासन, सुमित शर्मा और अजय कालड़ा को “बेस्ट रोटेरियन अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजपाल सिंह ने रोटरी क्लब पिहोवा की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा,

 “इस क्लब ने अल्प समय में समाज सेवा के क्षेत्र में जो ऊंचाइयां प्राप्त की हैं, वह अन्य क्लबों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। प्रेसिडेंट दीपक बावेजा का विनम्र, हंसमुख और नेतृत्वशील व्यक्तित्व क्लब की सफलता में एक अहम भूमिका निभाता है। मैं आशा करता हूं कि यह क्लब इसी प्रकार हर वर्ष नये कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा।”

इस सम्मान समारोह में रोटरी क्लब के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, सदस्य, समाजसेवी व गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने माहौल को और अधिक गरिमामयी बना दिया। मंच पर क्लब के सक्रिय सदस्यों को जहां एक ओर गर्व का अनुभव हो रहा था, वहीं दूसरी ओर यह क्षण क्लब के आगामी लक्ष्यों के लिए प्रेरणा भी बन गया।

रोटरी क्लब पिहोवा की यह उपलब्धि न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि जिला व जोनल स्तर पर भी एक मिसाल बन गई है — यह दर्शाता है कि जब निस्वार्थ सेवा और सच्चे नेतृत्व का संगम होता है, तब सामाजिक बदलाव की लहरें जन्म लेती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post