केंद्रीय मंत्री एस पी बघेल ने आज झाँसा रोड पर सरस्वती नदी के दर्शन किये




ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
कुरुक्षेत्र,


झाँसा रोड स्थित सरस्वती नदी के घाट पर गए और उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी सरकार वह पूरब में मुख्यमंत्री वह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल जी को सरस्वती नदी को रिवाइव करने के लिए बधाई दी और कहा कि सरस्वती नदी हमारी जड़ों को हमसे छोड़ती है और इस पवित्र कार्य पर सरस्वती बोर्ड लगा है उन्होने डिप्टी चेयरमैन धूमन सिंह किरमच सहित सब को बधाई दी और उन्होंने कहा कि सरस्वती नदी मृत प्राय थी लेकिन अब 400 किलो मीटर में पानी बह रहा है यह हमारे लिए गौरव की बात है सरस्वती बोर्ड निरंतर इस तरह के कार्य कर रहा है जिससे सरस्वती रिवाइव हो
उन्होंने कहा कि सरस्वती गंगा यमुना का संगम हमारे UP प्रयागराज में होता है और यह मेरा सौभाग्य ही मैने तीनों नदियों का साक्षात दर्शन किया सरस्वती नदी पर आकर मैं अपने आपको धन्य महसूस कर रहा हूँ सरस्वती नदी आदि काल से ही बहती रही है और हरियाणा सरकार के प्रयासों से फिर से इतना पानी सरस्वती बह रहा है मैं पूरी टीम को बधाई देता हूँ
उन्होंने कहा कि भाजपा ही है जो इस तरह के प्राचीन काल कि हमारी सभ्यता को उजागर करने में लगी है उत्राखण्ड,हिमाचल ,आदिबद्री से लेकर हरियाणा व राजस्थान गुजरात तक का जो सरस्वती बोर्ड का प्लान है उसकी पर काम किया जा रहा है मैं इस बात से बहुत ख़ुश सभी नदियों पर इस तरह की बोर्ड बनने चाहिए ताकि नदियों को एक दिशा मिल सके और इनके कार्यों पर तेज़ी आ सके हरियाणा सरकार इसके लिए बधाई की पात्र है धूमन सिंह किरमच ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी नदियों को जोड़ने का जो प्रयास है उस पर लगे हैं और हरियाणा उस मामले में अग्रणी है क्योंकि अब हरियाणा में सरस्वती और यमुना दोनों नदियां बहने लगी है तो अब ये आसानी से कार्य हो सकता है सरस्वती बोर्ड हरियाणा इस कार्य में पहले ही आगे बढ़ चुका है क्योंकि पिछले 3 साल से जो पानी सरस्वती मै चल रहा है उसकी वजह से किसान बहुत ख़ुश है रिचार्जिंग हो रही है और अब की बार इस सीज़न में सरस्वती ने कम से कम तीन सौ क्वूसिक चल रहा है यह है हमारे लिए गर्व की बात है धूमन सिंह ने कहा कि पहले सरस्वती की कपैसिटी सवा सौ डेढ़ सौ क्वूसिक की होती थी जो अब बढ़कर तीन सो हो गई है इसमें सभी जनता का किसानों का में सहयोग का आभार प्रकट करता हूँ 
पटरी पर चल रहा काली अभी तेज़ी से चल रहा है अब तक 65 किलोमीटर में से 45 किलोमीटर पर पट्टी बन चुकी है

Post a Comment

Previous Post Next Post