खोखे मालिकों ने एसएसओ पिहोवा से की मुलाकात, सोमवार से खोखे खुलवाने और आरोपियों पर कार्रवाई का मिला आश्वासन

ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा,
गुरुद्वारा बोली साहब के सामने खोखे लगाकर जीवनयापन कर रहे दुकानदारों को उजाड़ने के मामले में आज सभी प्रभावित खोखे मालिकों ने एसएसओ पिहोवा जानपाल से मुलाकात की। दुकानदारों ने अपने साथ हो रहे अन्याय और दबंगों द्वारा किए गए उत्पीड़न की विस्तृत जानकारी दी। इस पर एसएसओ ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि सोमवार से उनके सभी खोखे सुचारू रूप से खुलवाए जाएंगे और जिन्होंने भी गैरकानूनी रूप से रास्ता अवरुद्ध किया है या डराने-धमकाने की कोशिश की है, उनके खिलाफ कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। एसएसओ के इस आश्वासन से दुकानदारों को कुछ राहत मिली है, लेकिन उन्होंने कहा कि यदि आश्वासन पर अमल नहीं हुआ तो वे दोबारा विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post