राजेश कुमार। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा, 20 दिसंबर
भारत विकास परिषद की ओर से गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को
की सहायता के लिए आज राजकीय उच्च विद्यालय में मुख्याध्यापक रमेश रोहिल्ला व भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ज्ञान भूषण पपनेजा सहित परिषद के सदस्यों की मौजूदगी में बच्चों को जर्सियां वितरित की गई। अध्यक्ष पपनेजा ने कहा कि
संस्था द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के कार्यों सहित गरीबों जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु अनेक कार्य किए जाते हैं जो भविष्य में भी निरंतर चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हर किसी को आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिए। आज इसी कड़ी में राजकीय उच्च विद्यालय में बच्चों को सर्दी से बचाव के हेतु लगभग 35 गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां वितरित की गई। स्कूल के मुख्याध्यापक रमेश रोहिल्ला ने भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों व स्कूल में जरूरतमंद छात्रों को वितरित की गई जर्सियों की भरपूर सराहना की। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुरेश बंसल, देव पूर्णिमा, सतीश छाबड़ा, चंद्रप्रकाश वर्मा, सचिव राकेश खुराना,उपाध्यक्ष अजय रोहिल्ला, राज खुराना, शिक्षक बाल कृष्ण, सुनंदन, इंद्र सिंह, विजेंद्र, मोनिका अरोड़ा, कुलदीप, सुरेंद्र सहित स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
फोटो संख्या
राजकीय उच्च विद्यालय में बच्चों को जर्सियां वितरित करते भारत विकास परिषद के गणमान्य सदस्य व साथ स्कूल स्टाफ।