राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा,
कुरुक्षेत्र जिले की तहसील पिहोवा के संयोंसर डेरा बाजीगर गांव के निवासियों ने पानी की गंभीर समस्या को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री से समाधान की मांग की है। ग्रामीणों ने एक पत्र के माध्यम से बताया कि गांव का एकमात्र बोरवेल पिछले 4-5 महीने से खराब पड़ा है। इस कारण ग्रामीणों को पीने के पानी और पशुओं के लिए पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पानी लाने के लिए उन्हें 1 किलोमीटर दूर अन्य गांवों पर निर्भर रहना पड़ता है। यह स्थिति न केवल उनके दैनिक जीवन को प्रभावित कर रही है, बल्कि पशुपालन पर भी संकट खड़ा हो गया है। कई ग्रामीणों को अपने पशुओं को बेचने तक मजबूर होना पड़ा है।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि गांव में नई पाइपलाइन बिछाने या बोरवेल की मरम्मत कराकर पानी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। इस संबंध में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान सहित एक पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा है।
गांववासियों ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री जल्द ही उनकी समस्या पर ध्यान देंगे और इस संकट का समाधान करेंगे।
Tags
पिहोवा