राजेश वर्मा।
पिहोवा,
डी.ए.वी. कॉलेज, पेहवा में राजनीति विज्ञान विभाग व एसोसिएशन ऑफ पॉलिटिकल साइंस के छात्रों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल की वेब सीरीज के कलाकारों व डायरेक्ट इत्यादि को आमंत्रित किया । इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर चिराग बशीन ने छात्रों को फिल्म निर्माण के विषय में जानकारी दी तथा इसके साथ-साथ उन्होंने अपनी सामाजिक मुद्दे पर आधारित नई वेब सीरीज के विषय में भी छात्रों को बताया। इस अवसर पर पर्वतारोही नरेंद्र यादव, जिन्होंने 22 से अधिक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं, भी उपस्थित थे। एसोसियेशन ऑफ पॉलिटिकल साइंस के प्रधान नवीन शर्मा ने सभी कलाकारों को सम्मानित करते हुए फिल्म निर्माण के विषय में जानकारी देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। महक, रणदीप सिंह, राहुल, गुरमीत कौर, रमनदीप कौर इत्यादि छात्र-छात्राओं ने मेहमानों का स्वागत किया व उनसे फिल्म निर्माण के विषय में सवाल पूछे। राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष व एसोसिएशन ऑफ पॉलिटिकल साइंस के संयोजक डॉ. सुदीप कुमार ने बातचीत में बताया कि हमारे छात्र ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। आज के कार्यक्रम का उद्देश्य एक तरफ उन विद्यार्थियों को जागरूक करना था, जो फिल्म निर्माण के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। वहीं उन्होंने फिल्म में उठाए गए सामाजिक मुद्दे पर भी चर्चा की। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र शर्मा व प्रो. सुखबीर ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए भविष्य में ऐसी गतिविधियां करते रहने हेतु प्रेरित किया।
Tags
शिक्षा