राजेश वर्मा। पिहोवा, 13 सितम्बर
रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कुल 17 प्रत्याशियों द्वारा पिहोवा विधानसभा के लिए नामांकन भरे गए थे। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 12 सितम्बर तक भरे गए नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य शुक्रवार 13 सितम्बर को किया गया। छंटनी उपरांत कुल 12 उम्मीदवारों के नामों की सूची को अंतिम सूची के रूप में स्वीकार किया गया।
रिटर्निंग अधिकारी अमन कुमार ने कहा कि शुक्रवार 13 सितम्बर को 14-पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य किया गया। छंटनी उपरांत 12 उम्मीदवारों के नाम फाईनल सूची में दर्ज हैं जो चुनावी मैदान में चुनाव का महायुद्घ लड़ेंगे और जनता के हकों के लिए और उनकी सेवा के लिए अपना दावा पेश करेंगे। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की फाईनल सूची में आम आदमी पार्टी से गैहल सिंह, भारतीय जनता पार्टी से जय भगवान, इंडियन नैशनल लोकदल से बलदेव सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से मनदीप च_ïा, जननायक जनता पार्टी से सुखविंद्र कौर का नाम शामिल है। इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यताप्राप्त राष्टï्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से कुलदीप सिंह, संयुक्त संघर्ष पार्टी से गुरनाम सिंह, निर्दलीय अर्शपाल सिंह, निर्दलीय गगनजोत संधु, निर्दलीय जसतेज सिंह, निर्दलीय रजत शर्मा तथा निर्दलीय श्याम लाल का नाम भी फाईनल सूची के लिए दर्ज किया गया। सभी उम्मीदवार हिदायतों की पालना के साथ चुनाव लड़ेंगे तथा क्षेत्र में शंाति व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर कायम रखेंगे।
अमन कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा मतदान को सरल बनाने के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं। किसी भी मतदाता को कोई परेशानी न सहन करनी पड़े, इसके लिए कई ऑनलाईन और ऑफलाईन सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसी के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई वोटर इन क्यू एप के माध्यम से चुनाव के दिन मतदान केन्द्रों पर लगने वाली भीड़ की जानकारी ली जा सकेगी। एप पर जानकारी लेकर मतदाता अपनी सुविधा के अनुसार वोट डालने जा सकेंगे। ऐसे में इस एप से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में भी मदद मिलगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अहम कदम उठा रहा है। आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए आयोग की ओर से महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वोटर इन क्यू नामक एप संचालित की गई है। इससे मतदाता चुनाव के दिन मतदान केन्द्रों पर लगने वाली भीड़ को लाइव देख सकते है। जिससे मतदाता अपनी सुविधा अनुसार मतदान करने के लिए केन्द्र पर जा सकते है। कई बार मतदाता भीड़ को देखकर बगैर वोट डाले ही वापिस चले जाते है, इस एप के माध्यम से मतदान केन्द्रों की जानकारी मिल सकेगी।
उन्होंने बताया कि मोबाइल एप पर मतदाता अपने एरिया का नाम, पोलिंग बूथ का नाम, वोटर का नाम आदि फीड करेगा तो उसे एक ओटीपी मिलेगा, जिसका प्रयोग कर वह बूथ पर सीधे बीएलओ से जुड़ सकता है। बीएलओ हर एक घंटा या आधे घंटे बाद एप में बताएगा कि इस समय वोट डालने के लिए कितने लोग कतार में खड़े हुए हैं। इस मोबाइल एप तथा वेबसाइट का चुनाव में प्रयोग किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि मतदाता को वोट डालने के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वह भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए जा सकता है।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की पहचान को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए है। आयोग के आदेशानुसार वोट डालने से पहले प्रथम पोलिंग अधिकारी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र या आयोग द्वारा निर्धारित किए गए वैकल्पिक दस्तावेजों के जरिए प्रत्येक मतदाता की पहचान सुनिश्चित करेगा। मतदाता की पहचान सुनिश्चित होने के बाद उसके बाएं हाथ की सबसे पहली (अंगूठे के साथ वाली) उंगली पर स्याही का निशान लगाया जाएगा। प्रत्येक मतदाता को अपनी पहचान व उंगली पर लगी स्याही की प्रमाणिकता के बाद चुनाव स्लीप पोलिंग अधिकारी को सौंपनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पोलिंग अधिकारी को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक मतदाता की उंगली पर स्याही अच्छी तरह लगी हो और उसे मतदाता द्वारा साफ करने की कोशिश भी न की गई हो। मतदान केन्द्र छोडऩे से पहले प्रत्येक मतदाता की उंगली पर स्याही अच्छी प्रकार से सूख जानी चाहिए। इसके बाद ही संबंधित मतदाता के फार्म-17ए के रजिस्टर में हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लिया जाएगा। अगर किसी मतदाता के हाथ पर कोई तेलीय पदार्थ लगा है तो उसे स्याही लगाने से पहले अच्छी प्रकार से साफ करना होगा।
👉 *चैनल को सबस्क्राइब, लाइक व शेयर करें।*
👉 *BUREAU CHIEF VILLAGE ERA KURUKSHETRA
https://youtube.com/@haryanabreakingnews24?si=8hxqWHuqHXz8m1i
https://www.facebook.com/citybreakingnews24
https://citybreakingnews24.in
Tags
ब्रेकिंग न्यूज