डी.ए.वी. कॉलेज, पेहवा में कला संकाय के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
राजेश वर्मा।विलेज ईरा
कुरुक्षेत्र/पिहोवा
उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के निर्देशानुसार डी.ए.वी. कॉलेज, पेहवा में बुधवार को बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता डॉ. गुरप्रीत कौर व डॉ. सुमन सिरोही के द्वारा की गई। प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने इस कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए एनसीसी, एनएसएस, रोजगार सृजन, महिला प्रकोष्ठ, साहित्य परिषद, पंजाबी साहित्य सभा से डॉ. गुरप्रीत कौर, कॉलेज मैगजीन संपादिका डॉ. सुनीता चहल , रोड सेफ्टी, यूथ रेड क्रॉस, सांस्कृतिक गतिविधियों से डॉ. प्रवीण कुमार ने छात्रों को अवगत करवाया। उन्होनें छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया । इस अवसर पर योग और महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ से डॉ. दीप किरण, लाइब्रेरी विभाग से डॉ. अश्वनी शर्मा, हिंदी साहित्य परिषद और महिला प्रकोष्ठ से डॉ. सुमन सिरोही, एनएसएस प्रभारी डॉ. अशोक कुमार व प्रो. दीपिका, नशा मुक्ति और वोटर जागृति क्लब प्रभारी डॉ. सुदीप कुमार ने छात्रों को संबोधित किया। मंच संचालन डॉ. प्रवीण कुमार के द्वारा किया गया।