अपने स्वास्थ्य के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना ही होगा :-एस०डी०एम० अमन कुमार पिहोवा

अपने स्वास्थ्य के प्रति  प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना ही होगा :-एस०डी०एम० अमन कुमार पिहोवा 


>शारीरिक एवं मानसिक परेशानी से दूर करते हैं जिम व योगा

>समय आ गया है हर नागरिक को डाइट व न्यूट्रिशन के बारे में होनी चाहिए जानकारी


राजेश वर्मा।

 पिहोवा ,2 सितंबर 


आज पिहोवा एस०डी०एम० अमन कुमार ने "जिम भी स्ट्रांग" की चौथी वर्षगांठ पर शिरकत की । जिम मलिक दिनेश जिंदल व सभी ट्रेनरो ने माननीय एस०डी०एम० अमन कुमार व नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि के साथ केक काटकर वर्षगांठ मनाई । इस मौके पर एस०डी०एम० ने अपने संदेश में कहा कि सभी पिहोवा वासियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है क्योंकि आज सभी किसी न किसी शारीरिक व मानसिक  परेशानी से जूझ रहे हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री जी नित्य प्रति योग के लिए प्रेरित करते हैं तो हमारे अपने जीवन में अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए व अपनी दैनिक दिनचर्या को मजबूत करने के लिए हमें  जिम व योगा का सहारा लेना चाहिए । युवाओं को प्रेरित करते हुए एस डी एम ने कहा भविष्य में अपने शरीर को मजबूत रखने के लिए अधिक से अधिक शारीरिक व्यायाम करें क्योंकि देश का युवा स्वस्थ रहेगा तो देश मजबूत होगा। जितना हो सके जंक फूड से बचें व शाकाहारी व पौष्टिक आहार करें। इस मौके पर नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने जिम मलिक दिनेश जिंदल का शुक्रिया करते हुए उनके द्वारा संचालित जिम के कार्य प्रणाली की सराहना की।


Post a Comment

Previous Post Next Post