हरियाणा उदय जनसंवाद कार्यक्रम के आयोजन से आमजन को पहुंच रहा सीधा लाभ:अंकित पुनिया

राजेश वर्मा।
पिहोवा, 4 अगस्त

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूस्थला पिहोवा में हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंवाद का आयोजन किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में इस्माईलाबाद बीडीपीओ अंकित पुनिया ने मुख्य अतिथि के रूप से शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव भूस्थला की सरपंच ममता रानी ने की।
बीडीपीओ अंकित पुनिया ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी नीतियों के बारे में अवगत करवाना है। उन्होंने पिहोवा में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर उनकी समस्याओं का समय से निपटाने का आदेश दिया। इस मौके पर गांव भुस्थला की सरपंच ने बीडीपीओ अंकित पुनिया के समक्ष गांव की मुख्य मांगे रखी। सरपंच ने गांव में कम्युनिटी सेंटर, वर्षा के पानी की निकासी, झांसा से मंडी रोड की रिपेयर तथा विशेष तौर पर बिजली की तारें दुरुस्त करवाने की मांगें रखीं। इसके अतिरिक्त उन्होंने गांव के सरकारी स्कूल की मरम्मत करवाने की भी मांग रखी।
जन संवाद कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा बुढ़ापा पेंशन, विकलांग पेंशन तथा अन्य पेंशन की समस्याओं का मौके पर हल किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई। इस मौके पर रमन गुप्ता बीडीपीओ थानेसर, रमेश सैनी एसडीओ बिजली विभाग, गुरविंद्र सिंह एचसीएस, सरपंच प्रतिनिधि सूरजभान, पंच शुभम राणा, रितु, प्रियंका, पूर्व सरपंच तरसेम राणा, अजय सिंह, पुष्पेंद्र राणा, महेंद्र राणा, शिवकुमार, रणवीर सिंह, रामपुरा प्रिंसिपल स्कूल सहित स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, पंचायती राज, जिला समाज कल्याण विभाग, क्रेडि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post