देश की सीमाओं पर विपरित परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान बनाए हुए हैं हमारे सैनिक : - प्रमोद कुमार विज


#स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पानीपत शहर के     विधायक प्रमोद कुमार विज ने ध्वजारोहण कर ,   ली परेड की सलामी
#शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
#स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया #सम्मानित स्कूली विद्यार्थियों ने शानदार               सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

राजेश वर्मा।कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा 15 अगस्त 

पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रमोद कुमार विज ने कहा कि आज का यह दिन केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है, जो हमें याद दिलाता है मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। मैं इस पावन अवसर पर आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और विशेष रूप से उन वीर सैनिकों को प्रणाम करता हूं, जो देश की सीमाओं पर विपरित परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान को बरकरार रखे हुए हैं, जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
प्रमोद कुमार विज विधायक शुक्रवार को अनाज मंडी पिहोवा के प्रांगण में उपमंडल स्तरीय 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर उपमंडल वासियों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले प्रमोद कुमार विज ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके उपरांत उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा भारत तिरंगामय है, हर गली, हर घर तिरंगे के रंग में रंगा है और हर कोने में देशभक्ति की गूंज है। तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है। आज हम उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने आज़ादी से पहले और बाद में, भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश पर आई आतंकवाद की मुसीबत का डट कर मुकाबला किया और आतंकवाद का मुहतोड़ जवाब दिया। आज मुझे यह कहते हुए बड़ा गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारे बहादुर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर व आप्रेशन महादेव को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव और अभूतपूर्व सफलताएं महसूस की हैं, वे प्रधानमंत्री जी के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्यघर योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न जैसी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया गया है। इन पहलों से समाज के कमजोर वर्गों को बराबरी, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार हरियाणा को नई ऊंचाईयों पर ले जा रही है। प्रदेश सरकार ने अनेक ऐसी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है, जिससे गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत गांवों को 24 घंटे बिजली, हर घर नल से स्वच्छ जल, हैप्पी कार्ड से गरीबों को मुफ्त यात्रा, श्रमिकों को वित्तीय सहायता, किसानों को बोनस और मुआवजा, यह सब हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारी सरकार ने बिना खर्ची-बिना पर्ची के पिछले एक साल में 30 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं। अब तक 1 लाख 80 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां किसानों की सभी फसलों की एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। सरकार ने अंग्रेजों के समय से चले आ रहे आबियाने को भी समाप्त किया है। हमने शामलात भूमि पर 20 वर्षों से काबिज पट्टेदारों को उस भूमि का मालिकाना हक भी दिया है। प्रदेशभर में महिला सांस्कृतिक केन्द्र खोले जा रहे हैं। अब तक 131 केन्द्र खोले गये हैं। गरीब महिलाओं को अपनी रसोई चलाने के लिए हर महीने केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। हमारी सरकार ने अनुसूचित जातियों के आरक्षण को दो वर्गों में बांटकर अब तक वंचित रह गए लोगों को उनका अधिकार दिया है। पिछड़ा वर्ग की क्रीमिलेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया है। साथ ही, पिछड़ा वर्ग-बी को पंचायती राज संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया है। इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि चाहे कैसी भी चुनौती हो, हम अपने देश की गरिमा, उसकी अखंडता और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा में अडिग रहेंगे। हम केवल वर्तमान की नहीं, बल्कि आने वाले कल की भी नींव मजबूत करेंगे, ताकि भारत सशक्त, आत्मनिर्भर और विश्व में अग्रणी बन सके।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रमोद कुमार विज को उपमंडल प्रशासन की तरफ से एसडीएम अभिनव सिवाच आईएएस ने स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि प्रमोद कुमार विज व एसडीएम अभिनव सिवाच ने उत्कृष्टï कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, पत्रकारों तथा अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन नित्यानंद शास्त्री ने किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा फलदार व छायादार पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, सुरेंद्र ढींगरा, राकेश पुरोहित, मंडल अध्यक्ष प्रिंस मंगला, सुखबीर, बाबूराम, कृष्ण मोर, भाजपा नेता सतीश सैनी, तिलक राज, तरूण वडैच, डा. तरूण बागड़ी, राजीव कुमार फार्मेसी, अंजन रानी, विक्रम लखविंद्र, भाजपा नेता लाडी, मंडी सुपरवाईजर बृजेश कुमार, अजय कुमार, दिनेश भाटिया, मनजीत सिंह, तहसीलदार पूनम सोलंकी, बीडीपीओ भजन लाल शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी संजय शर्मा, नगर पालिका सचिव मोहन लाल, मार्किट कमेटी के सचिव चंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

👉 *चैनल को सबस्क्राइब, लाइक व शेयर करें।* 

👉 BUREAU CHIEF ( Rajesh Kumar) KURUKSHETRA , kurukshetra Bhoomi Hindi Newspaper

https://youtube.com/@haryanabreakingnews24?si=8hxqWHuqHXz8m1i

https://www.facebook.com/hbnew24

https://www.citybreakingnews24.in

Post a Comment

Previous Post Next Post