स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी,
>>> शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि,
>>> स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित,
>>>बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
राजेश वर्मा।
पिहोवा ,15 अगस्त
थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आज का दिन हमारे देश की आजादी में बलिदान देने वालों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि के वीर सपूतों के बलिदानों से 1947 में आज ही के दिन भारत के नवीन इतिहास की रचना हुई थी, जिसका गायन युगों युगों तक होता रहेगा। राष्ट्र के सामाजिक एवं राजनीतिक उत्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहित अन्य राष्टï्र भक्तों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
विधायक सुभाष सुधा मंगलवार को अनाज मंडी पिहोवा के प्रांगण में उपमंडल स्तर के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर उपमंडल वासियों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके उपरांत विधायक सुभाष सुधा ने स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आजादी को वह पंछी महसूस कर सकता है जो बरसों से पिंजरे में कैद है। खुलकर जीने का नाम आजादी है। कहने का अर्थ है कि आजादी ईश्वर का दिया एक बेशकीमती तोहफा है और व्यक्ति को इसकी कद्र करनी चाहिए। इसी आजादी को सहेज कर रखने का सभी को संकल्प लेना होगा ताकि शहीदों के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। सन 1857 की क्रांति सबसे पहले अम्बाला छावनी से शुरू हुई थी। मेरठ में क्रांति शुरू होने से नौ घंटे पहले यानि 10 मई 1857 को हरियाणा के वीर सैनिक अंग्रेजों से जा टकराए। यहां से उठी चिंगारी ने न केवल प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का रूप धारण कर ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत किया, बल्कि आगे चलकर ऐसा जन-आंदोलन खड़ा कर दिया, जिसके बलबूते पर हम सन 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में सफल रहे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की है। इसी प्रकार आईईडी बलास्ट में शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। युद्ध अथवा आतंकवादियों से मुठभेड़ या किसी अन्य घटना के दौरान घायल हुए सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि निःशक्तता के आधार पर बढ़ाकर 35 लाख रुपये, 25 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की गई है। शहीदों को सम्मान देते हुए उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियां देने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित 13 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे देश में तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन और सुशासन के लिए कारगर कदम उठाएं गए है। सरकार के लिए किसान सर्वोपरी है, हमारा प्रयास है कि किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ बीज से बाजार तक हर कदम पर उनकी मदद करने का है। फसल का भुगतान भी 72 घंटे के अंदर किसान के खातों में किया जाता है ओर इससे देरी होने पर 9 प्रतिशत ब्याज भी दिया जाता है।
मुख्य अतिथि विधायक थानेसर सुभाष सुधा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हैडवे पब्लिक स्कूल के बच्चे गुरबख्श सिंह को जिम्नास्टिक प्रस्तुति पर 1100 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक थानेसर सुभाष सुधा को उपमंडल प्रशासन की तरफ से एसडीएम सोनू राम ने स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त विधायक सुभाष सुधा व एसडीएम सोनू राम ने राज्यमंत्री संदीप सिंह के पिताजी सरदार गुरचरण सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन नित्यानंद शास्त्री ने किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा रंगोली बनाई गई। इस मौके पर डीएसपी ट्रैफिक पुलिस प्रदीप कुमार, नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, राज्यमंत्री संदीप सिंह के पिताजी सरदार गुरचरण सिंह, जगपाल सिंह, अक्षय नंदा, राकेश पुरोहित, तरूण वड़ैच, बीडीपीओ विकास कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र गर्ग, नगर पालिका सचिव गुलशन कुमार, एसएचओ कुलदीप सिंह सिटी, जीत सिंह सदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बाक्स
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 9 स्कूलों के विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इनमें गुरु नानक देव अकादमी द्वारा मिट्टïी में मर जावा, देश तेरी शान पे समुह गान, कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल द्वारा शिक्षा पर आधारित स्किट, अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा हरियाणवी डांस, सीडी पब्लिक स्कूल द्वारा देश की सरहद के रक्षक, हैडवे वल्र्ड स्कूल गंगहेडी शहीदों के कफन न बेच देना पर कोरियोग्राफी तथा इसी स्कूल के एक बच्चे द्वारा जिम्नास्टिक की प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त गीता मॉडल स्कूल द्वारा भगत सिंह पर आधारित नाटिका, बीएसएन सेकेंडरी स्कूल द्वारा बेटी हिंदुस्तान, एजीएस स्कूल द्वारा नारी शक्ति पर आधारित महाराष्ट्र डांस, एसडीएसएन सीनियर स्कूल द्वारा पंजाबी भांगड़ा तथा डीएवी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया।
बाक्स
मार्च पास्ट में 8 टुकड़ियों ने लिया भाग
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय अनाज मंडी में मार्च पास्ट में 8 टुकड़ियों ने भाग लिया। इन टुकड़ों में डीएवी कॉलेज पिहोवा की एनसीसी सीनियर डिविजन प्रथम, रा.क.व.मा.वि. पिहोवा की एनएसएस की टुकड़ी द्वितीय तथा डीएवी व.मा.वि. पिहोवा का फ्लैग मार्च तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त हरियाणा पुलिस की टुकड़ी द्वारा मार्च पास्ट, रा.व.मा.वि. धूलगढ़ का स्काऊट दल, रा.क.व.मा.वि. पिहोवा की गल्र्ज गाईड की टुकड़ी, ट्रेडवे वर्ल्ड स्कूल लोटनी द्वारा जिम्नास्टिक तथा बाबा श्रवण नाथ व.मा.वि. पिहोवा के बैंड की टुकड़ी ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। मार्च पास्ट की टुकडिय़ों का नेतृत्व हरियाणा पुलिस के एएसआई महेंद्र पाल व सतीश कुमार ने की। इसके अतिरिक्त गुरु नानक देव अकादमी पिहोवा, गीता मॉडल स्कूल, सीडीसी सेकेंडरी स्कूल, पंडित अनंत राम स्कूल, बीएसएन ज्ञानदीप स्कूल, रा.व.मा.वि. पिहोवा, एसडीएसएन स्कूल, हिमालय पब्लिक स्कूल, रा.क.व.मा.वि. पिहोवा व शिव शिक्षा निकेतन स्कूल द्वारा पीटी शो की प्रस्तुति दी गई। पीटी शो का नेतृत्व किरण कुमार ने किया।
बाक्स
विधायक थानेसर सुभाष सुधा ने स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को किया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक थानेसर सुभाष सुधा ने स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित किया। सुरजीत कौर पत्नी अमरीक सिंह, सतपाल कौर पत्नी सुरजीत सिंह, सत्या देवी पत्नी ओम प्रकाश, मंजीत कौर पत्नी निशान सिंह, सुरेंद्र कौर पत्नी मेला सिंह, सुनीता देवी पत्नी सुशील कुमार, सिमरजीत कौर पत्नी जसविंद्र सिंह, सुरक्षा देवी पत्नी श्याम लाल तथा हुकम सिंह पिता बलबीर सिंह को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।