>>प्रधानमंत्री ने डिजिटल तरीके से किया विधालय का शुभारंभ
>>पीएम श्री बनने वाला पिहोवा खंड का एकमात्र विद्यालय
राजेश वर्मा।
पिहोवा ,29 जुलाई
खंड के गांव धूलगढ़ गुलडेहरा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अब पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के नाम से जाना जाएगा। देशभर के कुल 6448 और प्रदेश के 124 पीएम श्री विद्यालयों का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री ने डिजिटल तरीके से किया। विद्यालय प्रिंसिपल श्री ओम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर विद्यालय में विशेष व्यवस्था की गई जिसके तहत विभिन्न डिजिटल बोर्ड पर ग्राम पंचायत,विद्यालय प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष और सदस्यों सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम को लाइव देखा। श्री ओमप्रकाश जी ने बताया कि अब विद्यालय सीबीएसई बोर्ड के तहत चलेगा और केंद्र सरकार नई शिक्षण तकनीकों के साथ विद्यार्थियों की शिक्षा को सुनिश्चित करेगी। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते ही इस विद्यालय का चयन पीएम श्री विद्यालय योजना में हुआ है।
इस अवसर पर एस एम सी प्रधान मनीषा रानी,सरपंच गुलडेहरा ज्योति सरपंच धूलगढ़ सोनिया रानी प्रदीप कुमार जीताराम जेठू राम अंगूरी देवी मनोज कुमार प्रगट सिंह रोहित शर्मा विवेक पौलस्तय रिंकी छाबड़ा रमेश कुमार महेश कुमार कुलदीप सिंह उर्मिला देवी पूजा रेनू मनोज संदीप कुमार कपिल देव सहित सभी स्कूल प्रबंधन कमेटी सदस्य, अध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे।