भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर 30 जून तक होंगे 13 बड़े कार्यक्रम:संदीप सिंह

>>>प्रदेश भर में होगी केंद्रीय नेतृत्व की रैलियां, 
>>>>18 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिरसा में रैली को करेंगे संबोधित

 राजेश वर्मा।
पिहोवा, 16 जून

 राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 30 जून तक 13 बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनके तहत केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश में कई रैलियां करेगा। 18 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिरसा में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। जिसमें पिहोवा हलके से भी हजारों कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
राज्य मंत्री संदीप सिंह दौरे के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि 19 जून को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा की रैली होगी, 20 जून को सोनीपत में होने वाली रैली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान व मंत्री मूलचंद शर्मा शिरकत करेंगे, 24 जून को करनाल लोकसभा की पानीपत में रैली होगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जनता से रूबरू होने पहुंचेंगे, 25 जून को फरीदाबाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डॉ. बनवारी लाल और गुरुग्राम में प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब और मंत्री ओम प्रकाश यादव शामिल होंगे, 30 जून को हिसार रैली में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और जेपी दलाल शामिल होंगे। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि 21 जून को हर शक्ति केंद्र पर योग दिवस कार्यक्रम होगा। इसी तरह रैली व्यापारी संगठनों से बातचीत, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ महा संपर्क आदि कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख बूथों पर डिजिटल रैली करेंगे।
पत्रकारों से बातचीत करने के बाद राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गुरुद्वारा गुरुशरण साहिब में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों को विकसित करने में भी सरकार पूरा प्रयास कर रही है। सभी धर्मों के स्थलों का समान रूप से विकास किया जा रहा है। कुछ समय पूर्व केंद्र सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर शुरू करके सिख संगत को अपने गौरवमई इतिहास से रूबरू होने का अवसर प्रदान किया। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी तक वंदे भारत ट्रेन एवं अटल टनल योजना से हिमाचल प्रदेश और जम्मू के तीर्थ एवं पर्यटक स्थलों को हाईवे के जरिए कनेक्ट करना भी भाजपा की देन है। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी। इस मौके पर लोगों की ओर से उनका जोरदार अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के बाद राज्य मंत्री ने समाजसेवी विक्रम चक्रपाणि के निवास स्थान पर पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना एवं शहर के अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर उनके साथ नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, मंडल प्रधान राकेश पुरोहित, पार्षद महंत दीपक प्रकाश, जत्थेदार सतपाल सिंह रामगढिय़ा, पार्षद रवि कांत कौशिक, पार्षद जयपाल कौशिक, रोकी शर्मा, सुरेंद्र ढींगरा, वरुण अत्री लवप्रीत सिंह खैहरा, मनजीत सिंह चुनियां,बाबा वरयाम सिंह, जॉनपाल सिंह, ज्ञानचंद संधौली व कपिल गर्ग सहित कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post