राजेश वर्मा, पिहोवा ।
15 जून
डॉ ललित कल्सन ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पिहोवा के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निरोगी हरियाणा के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं इसमें अब तक कुल 9896 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
एसएमओ डॉ ललित कल्सन ने बताया कि निरोगी हरियाणा योजना के तहत सभी पात्र लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है इससे बीमारियों की रोकथाम अर्ली स्टेज बीमारी का पता चलने पर चिरायु हरियाणा योजना के तहत इलाज होने से मरीज जल्द स्वस्थ हो जाता है एसएमओ ने बताया कि सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए सभी मरीजों को परिवार पहचान पत्र अवश्य साथ लाना चाहिए इससे चिराओ कार्ड होने पर मरीज अपनी मर्जी से सरकारी या अधिकृत प्राइवेट हॉस्पिटल अस्पताल में 5 लाख तक का इलाज फ्री करवा सकते हैं उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चल आज चलाए जा रहे निरोगी हरियाणा कार्यक्रम के तहत अंत्योदय परिवार के जिनकी आय ₹1.80 लाख से कम है का स्वास्थ्य जांच के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत निरोगी जीवन के लिए स्वास्थ्य जांच मेले लगाए जा रहे हैं मरीज की बीमारी का पता चलते ही योजना के तहत इलाज भी शुरू किया जा रहा है इसमें मुख्य रूप से रोगी का बीपी शुगर आदि लैब टेस्ट है जरूरी इलाज मुहिम करवाए जा रहा है।