निरोगी हरियाणा योजना के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर किये जा रहें आयोजित:डॉ ललित कल्सन

राजेश वर्मा।
पिहोवा, 17 जून 
स्वास्थ्य केंद्र पिहोवा के चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित कल्सन ने बताया कि शनिवार को सीएचसी पिहोवा में निरोगी कैंप के कार्य को पिहोवा शहर के बाजीगर डेरा और माखन शाह गुरुद्वारा के साथ साथ सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में भी किया गया। इन कैंप में अंत्योदय परिवार 1.80 लाख हजार से कम अमदानी के सदस्यों का स्वास्थ्य की जांच की गई।
डा. ललित कल्सन ने बताया कि हरियाणा सरकार के इस कार्यक्रम को सीएचसी पिहोवा में बड़े ही कर्मठ ढंग से कार्यान्वित से किया जा रहा है। उपलब्ध संसाधनों का सही तरीके से प्रयोग किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों परिवार के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी व जरूरी दवाई, इलाज और आंतरिक जांच उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एनीमिया मुक्ति सप्ताह कार्यक्रम 19 जून 2023 से 25 जून 2023 तक माइक्रो प्लान के तहत खून में स्तर की जांच की जाएगी व अनियमितता पाए जाने पर खून बढ़ाने वाली दवा आयु अनुसार दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post