धुंध के दौरान दुर्घटनाओं से बचाव के लिए 150 वाहनों पर नि:शुल्क लगाई रिफ्लेक्टर टेप:उर्मिल

राजेश वर्मा।
कुरुक्षेत्र 14 दिसंबर 


आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने कहा कि परिवहन आयुक्त हरियाणा व जिला उपायुक्त कुरुक्षेत्र के आदेशानुसार धुंध में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आरटीए विभाग कुरुक्षेत्र द्वारा जिला कुरुक्षेत्र में विभिन्न वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का काम किया गया। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर, अनाज मंडी, सब्जी मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, थ्री व्हीलर, रिक्शा, ई-रिक्शा, रेहड़ी, सडक़ के किनारे खड़े पोल व आवारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ सभी चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए जानकारी दी गई कि धुंध के दौरान अपने वाहन को सडक़ के किनारे न खड़ा करें और न ही वाहन को ऑवरटेक करें। आपने वाहन के इंडिगेटर व फॉग लाईट का प्रयोग करें, ताकि धुंध में होने वाली दुर्घटनाओं को बचाया जा सके। सभी वाहनों को रिफ्लेक्टर टेप बिल्कुल निशुल्क लगाई गई और यह रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान मोटर वाहन अधिकारी सुनील कुमार, मोटर वाहन निरीक्षक महावीर चंदेल, परिवहन निरीक्षक जोगेन्द्र ढुल, सहायक उप निरीक्षक गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post