ब्रह्मसरोवर व सूर्यकुंड तीर्थ ज्योति नगर तीर्थ की दुकानों की खुली बोली 16 जून को

विलेज ईरा
कुरुक्षेत्र 14 जून(ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा)

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नगराधीश चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि केडीबी की ब्रह्मसरोवर परिसर में स्थित 22 दुकानें तथा सूर्यकुंड तीर्थ ज्योति नगर तीर्थ नवनिर्मित 5 दुकानों को लाइसेंस पर दिया जाएगा। दुकानों को आगामी 5 वर्ष के लिए लाइसेंस पर देने के लिए 16 जून 2022 को सुबह 11 बजे केडीबी कार्यालय में खुली बोली का आयोजन किया जाएगा। लाइसेंस/बोली से सम्बन्धित विस्तृत शर्तें किसी भी कार्य दिवस में केडीबी कार्यालय में देखी जा सकती है या फिर मोबाईल नम्बर 98969-52610 पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post