स्वरोजगार स्थापित करने वाले सफल युवाओं को किया जाएगा पुरस्कृत


उद्यमी युवा-सम्मानित हुआ योजना के तहत 31 दिसंबर तक जमा करवा सकते है आवेदन


राजेश वर्मा।
कुरुक्षेत्र 17 दिसंबर 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुरुक्षेत्र के प्रधानाचार्य एवं शिक्षुता सलाहकार जगमोहन ने कहा कि हरियाणा राज्य में स्थित राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित युवाओं में स्वरोजगार स्थापित करने की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा सफल उद्यमियों को पुरस्कृत करने की योजना लागू की है। इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष प्रत्येक जिले में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2023 के अवसर पर अपना सफल उद्यम स्थापित करने एवं चलाने में प्रथम विजेता उम्मीदवार को 10,000 रुपए, द्वितीय विजेता उम्मीदवार को 7500 रुपए और तृतीय विजेता उम्मीदवार को 5000 रुपए की नकद राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इन सभी पुरस्कृत उद्यमियों में से सर्वश्रेष्ठ तीन उम्मीदवारों को राज्य स्तर पर विश्व युवा कौशल दिवस समारोह के अवसर पर प्रथम विजेता उम्मीदवार को 50000 रुपए, द्वितीय विजेता उम्मीदवार को 40000 रुपए और तृतीय विजेता उम्मीदवार को 30000 रुपए की नकद राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 31 दिसंबर 2022 तक अपने आवेदन जमा करवा सकते है। आवेदन प्रपत्र एवं योजना के नियम व शर्तें विभाग की वेबसाइट आईटीआईहरियाणा.जीओवी.इन से डाउनलोड कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post