इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, ज्योतिसर, कुरुक्षेत्र में योग का सत्र लिया हरियाणा योग आयोग के सदस्य डॉ मनीश कुकरेजा ने

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
कुरुक्षेत्र,

आज पेहवा रोड स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, ज्योतिसर, कुरुक्षेत्र के परिसर में एक योग की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें हरियाणा योग आयोग के सदस्य एवं भारतीय योग संस्थान की हरियाणा प्रांत इकाई के पूर्व संगठन मंत्री डॉ मनीश कुकरेजा ने ए बी सी ऑफ योग की वीडियो के माध्यम से योग के 26 शब्दों का सैद्धांतिक व क्रियात्मक ज्ञान सभी प्रतिभागियों को दिया। मुख्य वक्ता डॉ. मनीश कुकरेजा, प्रिंसिपल संजीब कुमार, विभागाध्यक्ष अनिल लखेरा, सौरभ मोदी, डॉ राहुल भारती व डॉ संजीव सैनी द्वारा महान ऋषि पतंजलि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा उनका वंदन कर कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। सभी प्रतिभागियों ने गहनता से विषय को समझा व योग का अभ्यास किया। इस कार्यक्रम में योगासन खेल का प्रदर्शन ग्राम बारना के प्रतिभावान खिलाड़ियों नीरू व गुरलीन ने अपने शिक्षक भीम के निर्देशन में आर्टिस्टिक योग द्वारा किया। सभी प्रतिभागियों ने मंत्रमुग्ध होकर उनकी प्रस्तुति का अवलोकन किया व करतल ध्वनि से उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में हरियाणा योग आयोग की पत्रिका योगमय हरियाणा की एक प्रति सभी स्टाफ के सदस्यों को मुख्य वक्ता द्वारा भेंट की गई। प्रिंसिपल महोदय द्वारा मुख्य वक्ता, योगासन खेल के खिलाड़ियों तथा उनके कोच को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल महोदय ने मुख्य वक्ता डॉ मनीश कुकरेजा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य के कार्यक्रमों में भी उनसे सहयोग की प्रार्थना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post