-हनुमान जन्मोत्सव पर रामचरित मानस के अखंड पाठ का भोग डाला व भंडारा आयोजित
राजेश वर्मा।
पिहोवा, 23 अप्रैल
श्री दक्षिणा काली पीठ माडल टाऊन में महंत बंसी पुरी महाराज के सानिध्य में बाल स्वरूप हनुमान मंदिर में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव पर्व रामचरित मानस के पाठ व विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया। जानकारी देते हुए स्वामी खटवांग पुरी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी केश्व जिंदल व मुख्य यजमान विनोद डोलिया परिवार द्वारा पूरे विधि विधान से हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई फिर रामचरित मानस के पाठ का भोग व आरती गई। हनुमान जन्मोत्सव पर्व में पहुंचे सैंकडो श्रद्धालुओं ने बाल हनुमान के पावन दर्शन व पूजन कर महंत बंसी पुरी महाराज से आशीर्वाद ग्रहण किया। महंत बंसी पुरी ने श्रद्धालुओं ने अपने संबोधिन में कहा कि शास्त्रों के अनुसार हनुमान जयंती का विशेष महत्व है और इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से बल, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। साथ ही इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से व्यक्ति को हर तरह की बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि आज के दिन हनुमान जी को लड्डू, पंचमेवा, जलेबी या इमरती और बूंदी भोग, गुड़-चने और पान का बीड़ा अर्पित करने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्यामें श्रद्धालुओं व संत महात्माओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बगलामुखी धाम धनीरामपुरा के व्यवस्थापक महंत भीम पुरी, पृथ्वेश्वर महादेव मंदिर के स्वामी महेश पुरी, गोबिंदानंद आश्रम की महंत सर्वेश्वरी गिरी, महंत लाल गिरी, स्वामी चमन गिरी, कार्यक्रम आयोजक केश्व जिंदल, राधे जिंदल, एडवोकेट गगन सिंगला, डा. शीनू सिंगला, विनोद डोलिया, देवी डोलिया, सुरेश डोलिया, सीमा डोलिया, मुकेश डोलिया, विकास गर्ग, सोनू मंगला, युधिष्ठिर बहल, राकेश बधवार, सुखबीर ग्रेवाल, रामधारी शर्मा, सरपंच विकल कुमार चौबे, गुरनाम मलिक, उमाकांत शास्त्री, हरप्रीत नंबरदार, नीलिमा चक्रपाणि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
फोटो संख्या:-
हनुमान जन्मोत्सव पर केश्व जिंदल व विनोद डोलिया परिवार को आशीर्वाद देते महंत बंसी पुरी।