बीमार गऊओं के लिए भारत विकास परिषद ने रूगण गऊशाला में भेंट की दवाईयां


राजेश वर्मा।
पिहोवा, 2 सितंबर
 भारत विकास परिषद द्वारा रूगण गऊशाला, मे आज बीमार गऊ माता के लिए दवाई व गुड़ खल व अन्य सामग्री वितरित की गई। भाविप अध्यक्ष ज्ञान भूषण पपनेजा ने कहा कि गौ सेवा करने से मानवजीवन को सुख-शांति और समृद्धि मिलती है। हर मानव को गौसेवा करने से बेहतर फल की प्राप्ति होती है। भाविप सदस्य सतीश छाबड़ा व देव पूणर््िामा ने कहा कि हिंदू धर्म में गौसेवा करना हमारा परम धर्म माना जाता है। हिंदू धर्म में, गाय को एक पवित्र जानवर माना जाता है और यह धन, शक्ति और मातृ प्रेम का प्रतीक है । ऐसा माना जाता है कि यह दिव्य और पोषण देने वाली मातृ देवी का सांसारिक प्रतिनिधि है, जो उर्वरता और प्रचुरता का प्रतिनिधित्व करता है। माना जाता है कि उनके दूध का मानव शरीर पर शुद्धिकरण प्रभाव पड़ता है। इस मौके पर उपाध्यक्ष अजय रोहिल्ला, नवीन गर्ग, सचिव राकेश खुराना, संरक्षक मेघराज गर्ग, प्रकाश वर्मा, सुरेश बंसल, वेद प्रकाश गर्ग, सतीश छाबड़ा, देव पूर्णिमा, रूगण गऊशाला कर्मचारी गौरव बहल व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post