"भक्ति की भोर: जब प्रभु भजनों से गूंज उठा श्रीकृष्ण कृपा मंदिर"

अभिषेक पूर्णिमा/राजेश वर्मा 
पिहोवा, 08 जुलाई : भोर की पहली किरणें जब धरती पर पड़ीं, तब श्रीकृष्ण कृपा मंदिर की पावन धरती पर श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखा गया। यह कोई साधारण प्रभात नहीं थी, यह तो जैसे आत्मा की पुकार थी प्रभु के चरणों में समर्पण की। आज की प्रभातफेरी, जो जयप्रकाश गर्ग के सौजन्य से आयोजित हुई, भक्ति और आध्यात्मिकता की वह धारा बन गई जिसमें हर कोई स्वयं को बहता हुआ महसूस कर रहा था।

महामण्डलेश्वर, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के आशीर्वाद और प्रेरणा से आयोजित इस प्रभातफेरी की शुरुआत वेदों के मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के साथ हुई। वातावरण में पवित्रता और शांति जैसे उतर आई। मंदिर परिसर में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालु उस क्षण का साक्षात्कार कर रहे थे जहाँ मनुष्य और ईश्वर के बीच की दूरी मानो मिट गई हो।

भजन गायकों ने तो जैसे भक्तिरस की ऐसी वर्षा की कि हर कोई भावविभोर हो उठा। जगदीश तनेजा, सुरेश वर्मा, सागर कश्यप, राज धवन, नरेश शर्मा, राजिन्दर शर्मा, कुश चुचरेजा, बलदेवराज सरपंच, सुशील गर्ग, रामफल शर्मा, मोनू गाबा, जितेंद्र वर्मा की स्वरलहरियों ने प्रभु के नाम का ऐसा आलाप छेड़ा कि हर श्रोता उस धुन में खो गया।


"हारे हारे हारे, तुम हारे के सहारे..."

जब युवा भजन गायक हर्ष गोयल ने यह भजन प्रस्तुत किया, तो मानो हर हृदय की व्यथा उसमें समा गई। वहीं वीना नारंग द्वारा गाया गया "बनवारी तेरी यारी ने दीवाना बना दिया..." पूरे वातावरण को कृष्णमय कर गया।

इस अवसर को और भी अविस्मरणीय बनाने के लिए नंदकिशोर सिंगला, वीरेंद्र श्योकंद, तरसेम मदान, मनोज चोपड़ा ने गर्ग परिवार को ठाकुर जी का सुंदर स्वरूप भेंट किया — यह स्मृति चिरस्थायी बन गई।

प्रभातफेरी के उपरांत श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया और श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का उच्चारण कर वातावरण को दिव्य ऊर्जा से भर दिया।यह प्रभातफेरी केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मा की यात्रा थी प्रभु के धाम की ओर — जहां मन, वाणी और भावना सब कुछ समर्पित हो गया ठाकुर जी के चरणों में।

आयोजक जयप्रकाश गर्ग और उनके परिवार ने पूरे प्रेम, श्रद्धा और समर्पण से आए हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया और उनकी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।

इस भावभीने आयोजन में राहुल गर्ग, उमा गर्ग, शिल्पा गर्ग, अविश, हर्ष गोयल, वेद प्रकाश गर्ग, प्रवीण कंसल, हरिओम अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, बलदेव चावला, देवांशु कंसल, तरुण परुथी, राजेंद्र तनेजा, मनदीप गर्ग, विजय सिंगला, चीनू सिंगला, कुलबीर सिंह, मदन वर्मा, रीसाल सिंह पाल, बलविंदर सैनी, पालाराम, सुनील गोयल, यशपाल हांडा, संजीव ग्रोवर, संजीव खुराना, राजू खरबंदा, देशराज मित्तल, सुनैना देवी, अमित पांचाल, विजय गर्ग, अश्विनी बांसल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

प्रभातफेरी के अंत में मीडिया प्रभारी भरत तनेजा ने जानकारी दी कि आगामी प्रभातफेरी वीरवार को खजांची लाल बंसल के सौजन्य से मॉडल टाउन में आयोजित की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post