*****समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन में सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का अहम योगदान
*****29 नवम्बर से 1 दिसम्बर 2025 तक पिहोवा में मनाई जाएगी जिलास्तरीय गीता जयंती
राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा 27 नवम्बर -
तहसीलदार पिहोवा पूनम सोलंकी ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक चलेगा। गीता जयंती महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के दृष्टिगत आमजन के सहयोग की भी अपील की जाती है। तहसीलदार पूनम सोलंकी वीरवार को उपमंडल पिहोवा कार्यालय के सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहीं थीं। इस मौके पर उन्होंने जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे।
तहसीलदार पूनम सोलंकी ने कहा कि उपमंडल में जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिहोवा में जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह का आयोजन हर वर्ष किया जाता है, जिसमें सभी की भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाया जाता है। प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का सहयोग महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए महत्वपूर्ण रहता है। पिहोवा में जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव के तहत तीन दिन विभिन्न गतिविधियों के तहत कार्यक्रम होंगे। हमें सभी कार्यक्रमों का बेहतर समन्वय बनाकर सफलतापूर्वक आयोजन करवाना है। उन्होंने यह भी बताया कि 29 नवम्बर से 1 दिसंबर 2025 तक मुख्य कार्यक्रम होंगे, जिनमें गीता यज्ञ, गीता पाठ, महाआरती, भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीपोत्सव के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी शामिल रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दृष्टिïगत जिन विभागों को जो जिम्मेवारी दी गई है, वे अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए सभी कार्य समय रहते करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बैठक में कहा कि पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टिï से पुलिस द्वारा जो व्यापक प्रबंध किए जाएंगे उसकी भी रूप रेखा विभाग द्वारा तैयार की गई है। सभी विभाग समय रहते तैयारियां पूरी कर लें ताकि गीता जयंती समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर जिलास्तरीय गीता जयंती कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करवाना है।
जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव में भारत देश की कला व संस्कृति के दर्शन करवाते लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। समारोह की रौनक बढ़ाने के लिए सरकारी व नीजि स्कूलों के विद्यार्थी भी अपनी सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन करेंगे तथा पेंटिंग प्रतियोगिता व गीता पर आधारित प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा गीता का उच्चारण करेंगे। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि सभी लोगों का अपना समारोह है। उपमंडल पिहोवा का प्रत्येक नागरिक गीता जयंती महोत्सव पर आमंत्रित है। इसके अतिरिक्त पिहोवा नगरपालिका के सभी पार्षद, गांवों के सरपंच, पंच, जिला परिषद व ब्लाक समिति के सदस्य तथा सभी नम्बरदार गीता जयंती महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर समारोह को और अधिक शानदार बनाएं। गीता जयंती महोत्सव में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की डयुटी शैडयूल अनुसार लगा दी गई है।
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव ने पूरे विश्व में अपनी एक पहचान बना ली है। इसलिए सभी संस्थाओं को इस महोत्सव को और आगे बढ़ाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। इस महोत्सव में तमाम समाजसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों के सहयोग की निहायत जरुरत होगी। सभी मिलकर इस महोत्सव को पूरी भव्यवता के साथ मनाएंगे। इस महोत्सव के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सभी को एक मंच पर एकत्रित होना चाहिए। बैठक में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव रखे। इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, डीएसपी निर्मल सिंह, युधिष्ठिïर बहल, रामधारी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
पिहोवा