पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत एनवायरनमेंट बिल्डिंग कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित


राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा ,13/11/2025

दिनांक 13 नवम्बर 2025 को पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत एनवायरनमेंट बिल्डिंग कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस जागरूकता शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य सिम्मी गुप्ता के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना, समावेशी शिक्षा की अवधारणा को मजबूत करना तथा विद्यालय एवं समुदाय स्तर पर सहयोगात्मक वातावरण तैयार करना है।

विशेष अध्यापक विजेंद्र धीमान ने बताया कि कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्‍य 
दिव्यांग बच्चों के अधिकारों एवं सुविधाओं के बारे में अभिभावकों, शिक्षकों एवं समुदाय को जागरूक करना है। 
विशेषज्ञ नीतू ने बताया की समावेशी शिक्षा की अवधारणा, प्रारंभिक पहचान एवं हस्तक्षेप के महत्व से अवगत कराना, विद्यालयों में बाधा–मुक्त, बाल–अनुकूल और समावेशी वातावरण को प्रोत्साहित करना है। विशेष अध्यापक अनुज कुमार ने कहा कि समुदाय की भागीदारी बढ़ाकर दिव्यांग बच्चों के नामांकन, उपस्थिति एवं अधिगम स्तर में सुधार लाना अति आवश्यक है।
समावेशी शिक्षा पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का लक्षित वर्ग दिव्यांग विद्यार्थियों के अभिभावक, सामान्य शिक्षक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्य आदि रहे। इस अवसर पर शिक्षाविद रमेश मौर्या, विक्रम काजल, रोहित शर्मा, सरिता बीआरपी, अमित, चरण दास, राजीव, रणधीर, महावीर और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post