ईशरज्योत डिग्री कॉलेज फॉर वूमन में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर


अभिषेक पूर्णिमा
 

पिहोवा 3 अक्टूबर -ईशरज्योत डिग्री कॉलेज फॉर वूमन, पिहोवा में दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 छात्राओं ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्राचार्या डॉ. रंजू सोबती ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान संत बाबा मणि सिंह जी ने प्रतियोगिता में उपस्थित होकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें नृत्य, गायन, पेंटिंग, कविता, भाषण, वाद्ययंत्र, मोनो एक्टिंग और मिमिक्री शामिल थीं।पेंटिंग प्रतियोगिता में भारती ने प्रथम स्थान, गुरलीन ने द्वितीय स्थान तथा प्रीति ने तृतीय स्थान हासिल किया।भाषण प्रतियोगिता में लवप्रीत ने प्रथम स्थान, खुशप्रीत ने द्वितीय स्थान तथा अक्षिता ने तृतीय स्थान हासिल किया। कविता  प्रतियोगिता में मुस्कान ने प्रथम स्थान, ईशा ने द्वितीय स्थान तथा शगनदीप   ने तृतीय स्थान हासिल किया। गायन प्रतियोगिता में  सृष्टि  ने प्रथम स्थान, हरनूर ने द्वितीय स्थान तथा शगनदीप ने तृतीय स्थान हासिल किया। नृत्य प्रतियोगिता में खुशदीप ने प्रथम स्थान, खुशी ने द्वितीय स्थान तथा सिमरप्रीत ने तृतीय स्थान हासिल किया। वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में हरनूर ने प्रथम स्थान  तथा अमरजीत ने द्वितीय स्थान हासिल किया।  मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता में दिव्या ने प्रथम स्थान, मुस्कान ने द्वितीय स्थान तथा दिशा ने तृतीय हासिल किया। मिमिक्री प्रतियोगिता में  दिशा ने प्रथम स्थान  हासिल किया। कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान बाबा मणि सिंह जी ने प्रतियोगिता के अंत में सभी छात्राओं को उन्नति के पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया और अपना आशीर्वाद दिया। प्राचार्या डॉ. रंजू सोबती जी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा को पहचानना और विकसित करना हमारे व्यक्तित्व को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे न केवल हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि हम अपने जीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। अंत में प्राचार्या डॉ. रंजू सोबती जी ने सभी विजेताओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post