हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में पेपरलेस रजिस्ट्री और निगरानी प्रणाली तथा वाट्सएप चैटबाट सेवा की शुरुआत की : अभिनव सिवाच


तहसील या उप-रजिस्ट्रार कार्यालय के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, 
लोगों के धन व समय की होगी बचत


राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा 29 सितम्बर

उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी ने पूरे प्रदेश में पेपरलैस रजिस्ट्री और निगरानी प्रणाली सेवा का सोमवार को शुभारंभ कर दिया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने चैटबाट सेवा की शुरूआत करते हुए कहा कि ये डिजिटल सेवाएं आमजन के लिए बेहद महत्वपूर्ण शुरुआत हैं। इस डिजिटल पहल का उद्देश्य जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री और राजस्व से जुड़ी सभी सेवाओं को पूरी तरह कागजरहित, पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त बनाना है, ताकि लोगों को अपने कार्यों के लिए राजस्व विभाग तथा तहसीलों के चक्कर काटने से मुक्ति मिल सके।
एसडीएम अभिनव सिवाच सोमवार को उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय के मीटिंग हॉल में विभिन्न विभागों व कर्मचारियों के साथ पेपरलैस रजिस्ट्री और निगरानी प्रणाली तथा चैटबाट सेवा के शुभारंभ को माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी के कुरुक्षेत्र के लाडवा उपमंडल के गांव बाबैन से लाईव प्रसारण को देख रहे थे तथा लोगों को इस प्रणाली के बारे में अवगत करवा रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जनता को लगातार विभिन्न योजनाएं और प्रणालियों से नवाज़ रहे हैं। जनता के हित में प्रतिदिन कोई न कोई योजना बनाकर उन्हें जनता के सुपुर्द किया जाता है। इसी कड़ी में पेपरलैस रजिस्ट्री और निगरानी प्रणाली तथा चैटबाट सेवा जनता के लिए बेहद कारगर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि सोमवार को 93 तहसीलों में इस योजना की औपचारिक शुरुआत की गई और पूरे राज्य में एक साथ यह योजना चालू होगी। पेपरलेस रजिस्ट्री से जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री के लिए बार-बार तहसील या उप-रजिस्ट्रार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नागरिक अपने सभी दस्तावेज़ पहले ही आनलाइन अपलोड और सत्यापित करवा सकेंगे। रजिस्ट्री वाले दिन केवल मूल कागज लेकर दफ्तर में एक बार आना होगा, जहां बायोमीट्रिक और हस्ताक्षर की औपचारिकता पूरी होगी। वाट्सएप चैटबाट से आवेदन की स्थिति, फीस और शिकायत दर्ज कराने की सुविधा मिलेगी। इससे समय, मेहनत और बिचौलियों पर होने वाला खर्च बचेगा और रिकार्ड सीधे डिजिटल स्वरूप में सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि अब रजिस्ट्री, नामांतरण, नक्शा पासिंग और शिकायत निवारण जैसी सेवाएं तेज़, पारदर्शी और पेपरलेस होंगी। इस मौके पर तहसीलदार पूनम सोलंकी, बीडीपीओ भजन लाल शर्मा, युधिष्ठिïर बहल, साधुराम सैनी सरपंच कराह साहिब, बलबीर गुज्जर तथा सुखबीर सैनी सैंसा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post