असामाजिक तत्वों के अवांछित हस्तक्षेप को नहीं किया जाएगा बर्दाशत, किसानों की हर समस्या को सुलझाने के लिए प्रशासन है हर समय तैयार
अभिषेक पूर्णिमा
पिहोवा 13 अक्टूबर - एसडीएम अभिनव सिवाच ने सोमवार को अपने कार्यालय में धान खरीद कार्य को लेकर खरीद एजेंसियों, राईस मीलऱ् और सैलर्ज़ तथा आढ़तियों की एक बैठक ली। बैठक में उन्होंने धान खरीद कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए जानकारी ली तथा उचित दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने अनाजमंडी पिहोवा का भी निरीक्षण किया। एसडीएम अभिनव सिवाच ने बैठक में सम्बोधित करते हुए कहा कि धान का सीजन सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी के समन्वय की आवश्यकता है। धान खरीद कार्य में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी सैलजऱ् एसोसिएशन व अनाजमंडी आढ़तियों को प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करना है। इस मौके पर उन्होंने खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधियों को आदेश देते हुए कहा कि वे किसी भी असामाजिक तत्वों के दबाव में आकर कोई भी ऐसा कार्य न करें, जो किसानों के हित में न हो।
बैठक के पश्वात एसडीएम पिहोवा अभिनव सिवाच ने अनाजमंडी पिहोवा का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मंडी में धान खरीद कार्य को लेकर जो समस्याएं चल रही थीं, उन्हें सुलझा लिया गया है। अब धान का खरीद कार्य व उठान कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। कोई भी ऐसी समस्या सामने नहीं आई, जिसके चलते धान खरीद व उठान कार्य में कोई अढ़चन आए। उन्होंने कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व यदि दोबारा किसानों की फसल के खरीद कार्य में दिक्कत बनेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के पश्वात एसडीएम पिहोवा अभिनव सिवाच ने अनाजमंडी पिहोवा का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मंडी में धान खरीद कार्य को लेकर जो समस्याएं चल रही थीं, उन्हें सुलझा लिया गया है। अब धान का खरीद कार्य व उठान कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। कोई भी ऐसी समस्या सामने नहीं आई, जिसके चलते धान खरीद व उठान कार्य में कोई अढ़चन आए। उन्होंने कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व यदि दोबारा किसानों की फसल के खरीद कार्य में दिक्कत बनेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में हरियाणा प्रदेश राईस मिलर्ज़ एंड डीलर्ज़ ऐसोसिएशन के प्रधान सतीश सैनी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों की वजह से खरीद कार्य में रूकावट आ रही है। इस कारण से किसान व आढ़ती वर्ग को परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि जो भी असामाजिक तत्व किसानों की फसल के खरीद कार्य में अढ़चन बन रहे हैं, उन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। इस पर एसडीएम अभिनव सिवाच ने आश्वासत करते हुए कहा कि किसानों की फसल को उचित व सही मूल्य पर खरीदा जाएगा। किसी भी राईस मिलर्ज़ को व आढ़तियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। यदि धान के खरीद कार्य में कोई दिक्कत आती है तो वे प्रशासन के पास किसी भी समय अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं। इस मौके पर मार्केट कमेटी सचिव लव गुप्ता, सुखबीर सैनी, रिंकु झांगड़ा फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर, आनंद झांगड़ा, देवेंद्र मान मंडी सुपरवाईजर, ब्रिजेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
