राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा 26 सितंबर
स्वास्थ्य विभाग पिहोवा में शुक्रवार को सशक्त नारी सशक्त परिवार अभियान की निरंतरता में सैयानं सैदा हस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा मरीजों के लिए मेगा कैंप लगाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनु चिकित्सा अधिकारी प्रभारी द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ तरसेम सिंह ब्लॉक समिति सदस्य सैयांन सैदा द्वारा रिबन काट कर किया गया। इस अवसर पर डॉ अनु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम निरंतर दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जाएगा जिसमे महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में एनीमिया जांच, गर्भवती महिलाओं की जांच, किशोरियों के लिए हाइजीन सम्बन्धी जानकारी देना, तीस वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, तनाव आदि लक्षणों की जांच की जाएगी। सभी स्वास्थ्य जानकारी यूविन ऐप में दर्ज की जाएगी। डॉ अनु ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सभी स्वास्थ्य केंद्रों,आंगनवाड़ी केंद्रों,स्कूलों में लागे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ही नारा जीवन शैली बदलाव मधुमेह रक्तचाप बचाव नारा देते हुए आयुष विभाग के आयुर्वेदिक चिकित्सको द्वारा किशोर अवस्था को शुगर में रक्तचाप मरीजों को जागरुक करते हुए नारा दिया।इस अवसर पर प्रभारी, डॉ महक, मोनिका , राजीव कुमार औशधकारक, सुनील,निन्द्र कौर, सोनिया सैनी अन्य सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
पिहोवा