पिहोवा,
पिहोवा स्थित श्री गोविंदानंद आश्रम ठाकुर में नवरात्र महोत्सव के शुभ अवसर पर आज एक भव्य धार्मिक आयोजन किया गया, जिसमें साध्वी सर्वेश्वरी गिरी जी के सानिध्य में मुख्य यजमान ने 151 कन्याओं का पूजन कर उन्हें देवी स्वरूप मानकर आशीर्वाद प्रदान किया। पूरे आश्रम परिसर में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का वातावरण रहा, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पावन अवसर के साक्षी बने। साध्वी जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि कन्या पूजन हमारे सनातन धर्म की पवित्र परंपरा है, जो नारी शक्ति के महत्व और समाज में उनके सर्वोच्च स्थान का संदेश देती है। उन्होंने बताया कि नवरात्रों में कन्याओं की पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि मातृशक्ति के प्रति आभार व्यक्त करने और भावी पीढ़ी को संस्कारित करने का दिव्य माध्यम है। कार्यक्रम के उपरांत कन्याओं को प्रसाद, वस्त्र और उपहार वितरित किए गए, वहीं श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन और पूजन के माध्यम से अपनी आस्था व्यक्त की। इस अवसर पर पिहोवा और आसपास के क्षेत्रों से आए भक्तों ने नवरात्र महोत्सव की इस भव्य साधना में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
Tags
पिहोवा
