--अभिषेक पूर्णिमा
शहीद भगत सिंह की जयंती पर लगे रोटरी क्लब के रक्तदान शिविर में 100 लोगों ने किया ब्लड डोनेट
पिहोवा, 28 सितम्बर शहीद भगत सिंह की जयंती पर रोटरी क्लब की ओर से किसान रेस्ट हाउस मेगा रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र खैहरा गोल्डी, नपा प्रधान आशीष चक्रपाणी और रोटरी क्लब प्रधान डॉ. अमित अरोड़ा ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री विकास गर्ग, मार्केट कमेटी के चेयरमैन तरणदीप सिंह वड़ैच और मंडी प्रधान नवीन गर्ग ने हिस्सा लिया। शिविर में नोबेल ब्लड बैंक कैथल की टीम ने 100 रक्तदाताओं का ब्लड एकत्रित किया। डॉ. अमित अरोड़ा, विकास गर्ग ने कहा कि रक्तदान सर्वोत्तम एवं महादान है। इसे अपना शरीर तंदुरुस्त रखने के साथ दूसरे का जीवन भी बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्लब समय-समय पर रक्तदान जैसे सामाजिक अभियानों में प्रबंध करता आ रहा है। सभी रक्तदाताओं को रोटरी क्लब की ओर से प्रशंसा पत्र, रिफ्रेशमेंट व स्मृति चिह्न दिया गया। क्लब के सचिव गौरव बंसल ने कहा कि सभी लोग रक्तदान को एक नियमित आदत बनाएं और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इस मौके पर पूर्व प्रधान दीपक बवेजा, क्लब के सचिव गौरव बंसल, राजू सचदेवा, कोषाध्यक्ष मोहित चावला, पूर्व प्रधान राजीव थरेजा, डॉ. जसबीर सिंह, संजीव गुप्ता, अजय कालड़ा, रोहित अरोड़ा, आशु वाशन, तजेंद्र सिंह वालिया, गुरप्रकाश माटा, सुमित शर्मा, विनोद पोपली, अवतार वालिया, विशाल चावला, प्रवीण पुरी, अमित मुखीजा, समीक गर्ग, अंकित ग्रोवर, जसप्रीत बहल सहित क्लब सदस्य मौजूद रहे।
