अभिषेक पूर्णिमा
पिहोवा, 24 सितम्बर/ डॉ . सुमन सिरोही डी ए वी कॉलेज पिहोवा में 27 वर्षों से बतौर हिंदी विषय में अध्यापन कार्य कर रही हैं व् हमेशा ही इनके कार्यशेली को सराहा गया है। इनकी कार्यशेली को देखते हुए मैनेजिंग समिति दिल्ली ने इन्हें प्राचार्यपद कि जिम्मेवारी सौंपी है। सभी स्टाफ मेम्बेर्स ने मैडम का फूलों से स्वागत कर पदभार ग्रहण करवाया व उन्हें भरपूर सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य अश्वनी शर्मा, श्रीमती सुनीता चहल, श्री अभिषेक, विशाल जोरा, दीपक शर्मा, संजीव मित्तल, जसबीर एवं श्री रूप सिंह आदि उपस्थित रहे। आपको विदित है कि डॉ सुमन सिरोही ने हिंदी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर सन 1997 में डी ए वी कॉलेज पिहोवा में जॉइनिंग की थी। आज लगभग डॉ. सुमन सिरोही को 27 वर्ष का प्राध्यापक पद पर अनुभव हो गया है। सिरोही ने विश्वविद्यालय से एमए, एमफिल एवं हिंदी विषय में पीएचडी की शिक्षा ग्रहण की हुई है,आज लगभग 27 वर्ष के कार्यकाल के पश्चात उन्हें प्राचार्य पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसको लेकर कॉलेज के स्टाफ सदस्यों एवं मैनेजमेंट कमेटी सदस्यों में खुशी का माहौल है। आज सभी ने डॉ. सुमन सिरोही को मीठा खिलाकर एवं पुष्प वर्षा कर उन्हें कुर्सी पर बिठा भव्य स्वागत किया। इस मौके पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
