अभिषेक पूर्णिमा
पिहोवा फोटोग्राफर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
पिहोवा। पिहोवा फोटोग्राफर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया है। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में क्षेत्र के तमाम पेशेवर फोटोग्राफरों ने भाग लिया और अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। नई कार्यकारिणी में मुकेश शर्मा को प्रधान चुना गया है, जबकि सुल्तान और सतीश छाबड़ा को संरक्षक, सुरेश वर्मा को सचिव, रणजीत गुमथला को वरिष्ठ उपप्रधान, कुलदीप कोकी को उपप्रधान, सुयश शर्मा (प्रेम मांगना) को कैशियर, अतुल शर्मा को मीडिया प्रभारी और राजेश जांगड़ा को सह सचिव बनाया गया है।
इस नए गठन के बाद पिहोवा फोटोग्राफर एसोसिएशन ने अपने क्षेत्र में फोटोग्राफी के प्रोफेशन को और अधिक संगठित और उन्नत बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। मुकेश शर्मा ने कहा कि उनकी टीम मिलकर फोटोग्राफरों की समस्याओं को दूर करेगी और नई तकनीकों व हुनर के विकास पर भी ध्यान देगी।
संरक्षक सुल्तान और सतीश छाबड़ा ने कहा कि वे अनुभव और मार्गदर्शन से एसोसिएशन को मजबूती देंगे ताकि फोटोग्राफी के क्षेत्र में नवप्रवर्तनों को बढ़ावा दिया जा सके। सचिव सुरेश वर्मा ने बताया कि सदस्यों के बीच बेहतर संचार व्यवस्था स्थापित की जाएगी ताकि सभी फोटोग्राफर अपने अनुभव एक-दूसरे के साथ साझा कर सकें और आगामी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो।
वरिष्ठ उपप्रधान रणजीत गुमथला और उपप्रधान कुलदीप ने मिलकर फोटोग्राफरों के लिए कार्यशालाओं और प्रदर्शनी कार्यक्रमों का आयोजन करने की बात कही। मीडिया प्रभारी अतुल शर्मा का कहना है कि एसोसिएशन की गतिविधियों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रसारित किया जाएगा, जिससे फोटोग्राफी को सही पहचान मिलेगी।
कैशियर सुयश शर्मा (प्रेम मांगना) ने वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालते हुए पारदर्शिता और सदस्यता शुल्क के उचित उपयोग का भरोसा दिलाया। सह सचिव राजेश जांगड़ा ने कार्यकारिणी के समन्वय और संगठन को मजबूत करने में अपनी पूरी कोशिश करने का आश्वासन दिया।
इस नई कार्यकारिणी के गठन से पिहोवा फोटोग्राफर एसोसिएशन के सदस्यों के मनोबल और संगठनात्मक क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे क्षेत्रीय फोटोग्राफरों को नई पहचान मिलेगी और उनकी कला को अधिकतम सम्मान मिलेगा। स्थानीय समाज में भी फोटोग्राफी की भूमिका और महत्व बढ़ेगा। इस मौके पर बंटी वर्मा, देशराज धीमान, सूरजभान, मनदीप, मेघराज, कृष्ण शर्मा, ईश्वर टंडन आदि मौजूद रहे।
पिहोवा फोटोग्राफर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य।
