पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुलडेहरा में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

पिहोवा,
 15 अगस्त 2025 को पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुलडेहरा में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।गांव धूलगढ़ व गुलडेहरा के सेवानिवृत सैनिक श्री शमशेर सिंह श्री लक्ष्मण दास श्री रामफल श्री बलकार सिंह श्री राजेश कुमार श्री शमशेर सिंह,सरपंच एवं ग्राम पंचायत सहित एसएमसी कमेटी ने
ध्वजारोहण किया |राष्ट्रगान के पश्चात विद्यार्थियों ने गीत, पंजाबी एवं हरियाणवी,नृत्य,कविता और भाषणों के माध्यम से अपनी देशभक्ति की सुंदर प्रस्तुतियां दीं, जिससे वातावरण देशप्रेम से गूंज उठा।गांव गुलडेहरा से सेवानिवृत्ति सैनिक शमशेर सिंह ने अपने सैनिक जीवन के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया और अपने द्वारा रचित एक कविता प्रस्तुत की|बच्चों को थल,वायु और जल सेना में भर्ती होने के बारे में विस्तार से गाइड किया|प्रधानाचार्यश्री ओमप्रकाश जी ने सभी सैनिकोंसरपंचएवं ग्राम पंचायत धूलगढ़ गुल देहराब्लॉक समिति मेंबर श्री ओम प्रकाशएसएमसी कमेटीएवं ग्राम वासियों का इस स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहुंचने पर हार्दिक धन्यवाद किया|प्राध्यापक श्री कुलदीप सिंह एवं श्री सतपाल सिंहद्वारा बहुत ही बेहतरीन ढंग से मंच संचालन किया गया जिसकी सभी उपस्थित जनों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की|
कार्यक्रम के अंत में प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गयाऔर सभी बच्चों एवं ग्राम वासियों को मिष्ठान के रूप में लड्डू वितरित किए गए|इस अवसर पर समस्त एसएमसी कमेटीएवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे|

Post a Comment

Previous Post Next Post