मेरा पिहोवा मेरा अभिमान अभियान के तहत नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी : अभिनव सिवाच



राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा , 28 अगस्त -


 उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच ने कहा कि स्वच्छ हरियाणा अभियान के तहत उपमंडल पिहोवा में मेरा पिहोवा मेरा अभिमान अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हर गली, हर माहौल्ला, हर मकान, हर संस्थान तथा हर क्षेत्र को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के लिए मुहीम चलाई गई है। उपमंडल पिहोवा में समुचित स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा दैनिक आधार पर सफाई करवाने तथा सफाई के पहले व बाद की तस्वीरें प्रस्तुत करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि तहसीलदार पूनम सोलंकी की निगरानी में एसडीओ बलवान मेहरा, एसडीओ राकेश कम्बोज, एसडीओ सुमित कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त बीडीपीओ भजन लाल की निगरानी में आरएफओ वीरेंद्र सिंह, एसडीओ अजय रोहिला, बीएओ प्रदीप कुमार,एक्सईएन रमेश की निगरानी में बलवान सिंह, एएफएसओ जसवीर, फील्ड सुपरवाईजर संदीप, बीडीपीओ अंकित के नेतृत्व में एसडीओ गुरदीप हांडा, एसडीओ रणधीर सिंह, सचिव मार्केट कमेटी चंद्र सिंह, नायब तहसीलदार इस्माईलाबाद सागामल के नेतृत्व में बीईओ संजय शर्मा, एसडीओ मनीष कुमार, एसडीओ अनिल शर्मा तथा एसडीओ सुरजीत सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ हरियाणा अभियान के तहत मेरा पिहोवा मेरा अभिमान अभियान में पिहोवा व इस्माईलाबाद नगरपालिका के सचिव ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे। सभी नोडल अधिकारी प्रात: 6 बजे से लेकर प्रात: 9 बजे तक तथा सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने-अपने क्षेत्र का दौरा करके प्रतिदिन रिपोर्ट निगरानी अधिकारियों व सचिव नगरपालिका पिहोवा व इस्माईलाबाद को प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित विभाग नालियों की सफाई, गढ्ढïों की मुरम्मत, सीवरेज की सफाई एवं मुरम्मत, मुख्य मार्गों तथा वार्डों पर स्थित स्ट्रीट लाईटों की मुरम्मत से सम्बंधित कार्य नोडल अधिकारियों के समन्वय से पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। सभी निगरानी अधिकारी स्वच्छता का निरीक्षण करने के लिए आबंटित वार्ड में दैनिक दौरा प्रात: 6 बजे से प्रात: 9 बजे तक व सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक करना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post