अभिषेक पूर्णिमा
पिहोवा, 3 अगस्त – गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा आयोजित आयुर्वेदिक जूस वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को भारत विकास परिषद शाखा पिहोवा के सौजन्य से मॉडल टाऊन के बड़े पार्क में किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्यवर्धक जूस का सेवन कर लाभ उठाया। गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी एवं भारत विकास परिषद के सदस्यों ने इस सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरी निष्ठा से सेवा प्रदान की। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने आयुर्वेदिक जीवनशैली को अपनाने का संदेश भी दिया तथा नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों एवं बच्चों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गुरुद्वारा सिंह सभा और भारत विकास परिषद की सराहना की जा रही है। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी आयोजनों को जारी रखने की बात कही। शाखा प्रधान नवीन गर्ग ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि "आयुर्वेद हमारी प्राचीन परंपरा है, जिसमें रोगों से बचाव और स्वास्थ्य संवर्धन के लिए प्राकृतिक उपायों पर बल दिया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि परिषद भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी, ताकि आमजन को लाभ मिल सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और आयुर्वेदिक जूस का सेवन कर इसके लाभों की सराहना की। इस अवसर पर जोगिंद्र सिंह बेदी, नवीन गर्ग, सोनू मंगला, सतीश छाबड़ा, देव पूर्णिमा, ज्ञान भूषण पपनेजा, निपुण गर्ग, अजय रोहिल्ला, सुरेश बंसल, सतनारायण जिंदल, मनोहर लाल शर्मा, बलवंत सिंह, पार्षद विजयदीप डंग, अभिषेक पूर्णिमा, जसबीर जस्सी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।


