बच्चों की शिक्षा के लिए सभी समर्पण भावना से करें कार्य : अभिनव सिवाच

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा 19 अगस्त -

 उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा हासिल करने के लिए आने वाले बच्चों को किसी प्रकार की कमी नहीं रहे। सरकार तथा प्रशासन द्वारा बच्चों को पढ़ाई के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। बच्चों की पढ़ाई तथा अन्य सहायता के लिए सभी को एकजुट होकर समर्पण भावना के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने मंगलवार को उपमंडल पिहोवा के गांव गुमथला गढ़ु के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों के साथ बातचीत की।
एसडीएम अभिनव सिवाच आईएएस ने बच्चों को जीवन में पढ़ाई का महत्व बताते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने लिए कोई न कोई लक्ष्य निर्धारित अवश्य करना चाहिए ताकि वे जीवन में कामयाब हो सकें। उन्होंने इस मौके पर बच्चों को अनुशासन, समय का पालन, इस मौके पर एसडीएम ने स्कूल का हाजरी रजिस्टर्ड, साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यार्थियों को दिया जाने वाला मिड डे मील भी चैक किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को परोसा जाने वाला भोजन गुणवत्तापूर्ण हो। इस कार्य में लापरवाही बर्दाशत नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने कक्षा नौंवी से 12वीं तक चल रही सैट की परीक्षाओं का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर गांव गुमथला गढु के सरपंच, विद्यालय के शिक्षक तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post