पौधारोपण भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण की सौगात: जगदीश


अभिषेक पूर्णिमा 

---विश्व फोटोग्राफी दिवस पर पिहोवा के छायाकारों ने किया पौधारोपण
पिहोवा, 19 अगस्त: विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर पिहोवा के वरिष्ठ छायाकारों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विश्वकर्मा धीमान धर्मशाला तथा सदर पुलिस स्टेशन परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर अनेक वरिष्ठ छायाकारों ने भाग लिया और विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। कार्यक्रम में सदर पुलिस थाना प्रभारी जगदीश मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उनके साथ वरिष्ठ छायाकारों ने शीशम, पीपल, बेलपत्र, नीम, अमरूद और बरगद जैसे पौधों का रोपण किया। थाना प्रभारी जगदीश ने स्वयं पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़-पौधे जीवन का आधार हैं। जिस तरह छायाकार अपनी तस्वीरों से सुंदर यादों को सहेजते हैं, उसी प्रकार पौधारोपण भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण की सौगात है। वरिष्ठ छायाकार सतीश छाबड़ा एवं देव पूर्णिमा ने कहा कि पौधों की देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। वृक्षारोपण करने से वायु की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है, जिससे हम सबको सांस लेने में आसानी होगी। वन ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं और हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं इसीलिए वन अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर वरिष्ठ छायाकार सतीश छाबड़ा, देव पूर्णिमा, जसबीर जस्सी, मनदीप श्यो्कंद, हरजिंद्र सैनी, अतुल शर्मा, पप्पू, सुल्तान, बंटी, कृष्ण शर्मा, रमेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में छायाकार मौजूद रहे। वहीं पुलिस स्टेशन से मुंशी कृष्ण कुमार, गुरजीत, बलकार और अन्य कर्मचारी भी शामिल हुए। छायाकारों ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे ताकि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में समाज को जागरूक किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post