पानी से प्रभावित क्षेत्रों पर रखी जा रही है 24 घंटे कड़ी निगरानी:अभिनव सिवाच


एसडीएम अभिनव सिवाच ने पानी से प्रभावित गांवों का किया निरीक्षण, 
एसडीएम ने ग्रामीणों से की बातचीत, 
एसडीएम ने अधिकारियों को दिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश



राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा, 20 अगस्त

उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण मारकंडा का जलस्तर बढ़ने से पिहोवा के गांव प्रभावित हुए है। इन प्रभावित क्षेत्रों पर प्रशासन की तरफ से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। इतना ही नहीं पानी से सम्बन्धित पल-पल की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाई जा रही है। इस क्षेत्र के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, प्रशासन हमेशा तत्पर है।
एसडीएम अभिनव सिवाच ने उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के आदेशानुसार बुधवार को गांव ठसका मीराजी सहित बरसात से प्रभावित गांव और अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान अभिनव सिवाच ने ठसका मीराजी सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। एसडीएम ने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बरसाती पानी से प्रभावित क्षेत्रों पर सिंचाई विभाग, पंचायत विभाग के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभाग की तरफ से लगातार निगरानी रखी जा रही है और इन क्षेत्रों पर निगरानी रखने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की रोस्टर अनुसार ड्यूटियां भी लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि मारकंडा और आस-पास के प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। लोगों की हर संभव मदद प्रशासन की तरफ से की जा रही है। इन क्षेत्रों में फसल को बचाने के लिए पानी की निकासी के लिए भी सिंचाई विभाग की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में सिंचाई विभाग की तरफ से संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मारकंडा में जलस्तर के बारे में पल-पल की जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाए और लोगों को भी जागरूक किया जाए ताकि किसी प्रकार की अफवाह ना फैले।

Post a Comment

Previous Post Next Post