राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
कुरुक्षेत्र,21-08-2025
हरियाणा के कुरुक्षेत्र एवं कैथल जिले में पराली प्रबंधन के लिए सहगल फाउंडेशन एवं वालमार्ट फाउंडेशन के सहयोग से चलाई जा रही "फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना" के अंतर्गत आज दिनांक 21 अगस्त 2025 को नीलकंठी यात्री निवास, कुरुक्षेत्र में इंटरफेस वर्कशॉप के साथ ही 16 सुपर सीडर मशीनों का वितरण श्री शंभू राठी, सीईओ जिला परिषद कुरुक्षेत्र एवं डॉ कर्मचंद डीडीए कुरुक्षेत्र, डॉ राजेश वर्मा सहायक कृषि अभियंता कुरुक्षेत्र, डॉ एस पी सिंह, उद्यान विभाग एवं कृषि वैज्ञानिक केंद्र से डॉ सरिता एवं श्री एन पी सिंह और आदर्श आनंद, प्रोग्राम लीड, सहगल फाउंडेशन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया ।
पराली दहन हरियाणा एवं पंजाब में एक मुख्य समस्या है तथा इसके कारण लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है पराली के उचित प्रबंधन के लिए सरकार के साथ कई समाज-सेवी संस्थाओं के द्वारा भी बहुत के कार्य किए जा रहें हैं इसी क्रम में सहगल फाउंडेशन एवं वालमार्ट फाउंडेशन के द्वारा भी कुरुक्षेत्र और कैथल जिले के 150 चयनित गांवों में पराली प्रबंधन एवं उन्नत खेती के उद्देश्य से परियोजना चलाई जा रही है
श्री एन पी सिंह और श्री आदर्श आनंद द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में श्री एन पी सिंह ने सहगल फाउंडेशन संस्था द्वारा कुरुक्षेत्र और कैथल में चलाई जा रही परियोजना के बारे में ओर विभिन्न राज्यों में चलायें जा रहें कार्यों की जानकारी दी इसके पश्चात् डॉ राजेश वर्मा जी ने प्रतिभागियों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में बताते हुए कहा कि किसानों को पराली को खेत में ही मिलाकर अपनी खेत की मिट्टी को उपजाऊ बनाने की सलाह दी और इसके लिए सरकार द्वारा उठायें जा रहें कदमों की जानकारी भी दी और सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता के बारे में भी जानकारी दी इसी क्रम में डॉ कर्मचंद जी ने पराली को खेत में ही मिलाकर फसलों में उत्पादकता में वृद्धि और रासायनिक खादों के कम इस्तेमाल से पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया इसी के साथ आए सरकारी विभाग से अधिकारी ने आमने विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी दी इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री शंभू राठी जी , सीईओ जिला परिषद कुरुक्षेत्र ने उपस्थित किसानों को बेहतर पराली प्रबंध करने के लिए धन्यवाद भी कहा ।
इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा चयनित लाभार्थियों को सुपर सीडर मशीनों को हरी झंडी दिखाकर सुपर्द किया गया ।
अंत में कार्यक्रम के संचालक श्री संजय कुमार ने उपस्थित मुख्य अतिथियों और किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया । इसके साथ सहगल फाउंडेशन से कुरुक्षेत्र और कैथल की सभी टीम उपस्थित रही।
Tags
कुरुक्षेत्र