"श्रीकृष्ण कृपा से रोशन हुई नंद कॉलोनी की सुबह"


अभिषेक पूर्णिमा/राजेश वर्मा 

पिहोवा, 26 जुलाई : आज की प्रभात बेला पिहोवा के नंद कॉलोनी में एक आध्यात्मिक उत्सव बनकर उतर आई। परम श्रद्धेय, परम पूज्य, महामण्डलेश्वर, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के आशीर्वाद और प्रेरणा से इस प्रभात फेरी का भव्य आयोजन श्री रोशनलाल गोयल के सौजन्य से संपन्न हुआ।

भोर होते ही जैसे ही वैदिक मंत्रों की गूंज फिजाओं में तैरने लगी, पूरा वातावरण प्रभु-भक्ति के रंग में रंग गया। श्रद्धालुओं की लंबी श्रृंखला, हाथों में ध्वज, मुख पर भक्ति की मुस्कान और हृदय में श्रीकृष्ण का नाम... यह दृश्य जैसे धरती पर उतर आई किसी आध्यात्मिक तीर्थ यात्रा का अनुभव करा रहा था।

भजन गायकों ने इस प्रभात बेला को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। जगदीश तनेजा, सुरेश वर्मा, कुश चुचरेजा, जितेन्द्र वर्मा, नरेश शर्मा, सुशील गर्ग, आशा चावला, सुभाष अग्रवाल, दानी तनेजा, दिनेश अत्री, धर्मपाल वैरागी, अमित खुराना, विक्की वोहरा और इशिका गोयल जैसे सुरीले स्वरों ने जब अपने भजनों की मधुर लहरियों से माहौल को सजाया, तो श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर प्रभु चरणों में लीन हो गए।

विशेष रूप से दानी तनेजा का "मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा तेरा दर्शन पाने को", वीना नारंग का "ना जी भर के देखा, न कुछ बात की", और धर्मपाल वैरागी का "मेरे जीवन की जुड़ गई डोर किशोरी तेरे चरणन में" जैसे भावविभोर कर देने वाले भजनों ने सभी को भक्ति के समंदर में डुबो दिया।

आयोजन की स्मृति को अमर बनाने हेतु महावीर चंदेल, निशान सिंह किठाना, सुधीर मित्तल और रमेश अरोड़ा ने आयोजक परिवार को ठाकुर जी का स्वरूप भेंट किया। इसके पश्चात शांति-सद्भावना पाठ एवं श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का सामूहिक पाठ हुआ, जिसने प्रभात फेरी को और अधिक दिव्यता प्रदान की।

श्रीकृष्ण कृपा गौशाला के प्रधान जगदीश तनेजा ने इस अवसर पर आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 12 अगस्त से 15 अगस्त तक पिहोवा की अनाज मंडी परिसर में परम पूज्य स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सान्निध्य में दिव्य गीता सत्संग का आयोजन किया जाएगा। वहीं 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व को एक विशाल शोभायात्रा के रूप में भव्यता के साथ मनाया जाएगा।

आयोजक परिवार – राजेश गोयल, इशिका गोयल, राकेश, राजकुमार, मनोज, रिंकू, दीपक, अरविंद, अक्षत, हर्ष, अवनी, अर्चना, सहज, सीमा, दर्शन लाल, प्रशांत शर्मा, यशपाल और दिवांशु कंसल – ने हर श्रद्धालु का आत्मीय स्वागत करते हुए आयोजन में पधारे प्रत्येक अतिथि का हृदय से आभार प्रकट किया।

इस पावन अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों  मुकेश पुरी, देव पूर्णिमा, मुकेश डोलिया, आशु कक्कड़, सतीश बंसल, गुरजीत सिंह, बलदेव सिंह, महेंद्र गर्ग, अजय बहल, मदनलाल मग्गू, बलविंदर सैनी, श्यामलाल धीमान, राजेंद्र तनेजा, राजकुमार अरोड़ा, रिंकू तनेजा, चिराग ग्रोवर, ओमप्रकाश सिंधवानी, जियालाल, ओमप्रकाश मित्तल, प्रदीप गर्ग और मायाराम बंसल – की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।

अंत में मीडिया प्रभारी भरत तनेजा ने जानकारी दी कि आगामी सोमवार, 28 जुलाई को प्रभातफेरी का आयोजन बंसीलाल कश्यप एवं सागर कश्यप के सौजन्य से सीता देवी सेवा सदन में होगा

Post a Comment

Previous Post Next Post