अभिषेक पूर्णिमा/राजेश
बच्चों ने लोकगीतों पर किया नृत्य, झूलों से गूंजा स्कूल परिसर | रंग-बिरंगी वेशभूषा में दिखे छात्र-छात्राएं
पिहोवा, 26 जुलाई : अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में पारंपरिक उत्साह और सांस्कृतिक रंग में रँगा हुआ हरियाली तीज महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर लोकगीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं और रंग-बिरंगे झूलों से स्कूल का वातावरण हरियाली और उत्सव के रंगों में सराबोर हो गया।
इस अवसर पर स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर जन्नत काहड़ा ने कहा,"हरियाली तीज हमारे सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ा पर्व है, जो प्रकृति से जुड़ाव और महिलाओं के सशक्तिकरण का संदेश देता है। ऐसे आयोजन बच्चों को हमारी परंपराओं से जोड़ते हैं और उनमें सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना जागृत करते हैं।" स्कूल के प्रिंसिपल शोबे मैथ्यू ने अपने संदेश में कहा, हमारे विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और पर्वों की गरिमा से भी जोड़ना है। हरियाली तीज जैसे उत्सव बच्चों को मिल-जुलकर आनंद लेने और प्रकृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।"कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सजाए गए झूले, मेहंदी प्रतियोगिता, पारंपरिक रैंप वॉक और गीत-संगीत की प्रस्तुतियाँ मुख्य आकर्षण रहीं। शिक्षकों और अभिभावकों ने भी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया
