अभिषेक पूर्णिमा/राजेश वर्मा
पिहोवा, 18 जुलाई। आज पिहोवा में भारतीय किसान यूनियन (पिहोवा) के बैनर तले के सैकड़ों किसानों ने कृषि विभाग के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। किसान गुस्से में थे क्योंकि विभाग ने पहले किये गए वादों से मुकरते हुए खाद की आपूर्ति में भारी वादा-खिलाफी की थी।
प्रदर्शनकारियों ने एसडीओ (कृषि) और डीडीए (जिला कृषि अधिकारी) को मौके पर बुलवाकर उनके समक्ष अपनी समस्याएं रखीं और विफलताओं के लिए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। किसानों का कहना है कि विभाग ने एक ट्रक खाद भेजने का वादा किया था, लेकिन बीते दिन लिखित में वायदा करने के बावजूद भी कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद की गाड़ी नहीं भेजी जिस कारण किसान भड़क गए और भाकियू (पिहोवा) के प्रवक्ता प्रिंस वड़ैच ने रात को ही वीडियो जारी अधिकारियों की वायदा खिलाफी पर एतराज जताया था और आज बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। उसी तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह ही सैंकड़ो की संख्या में किसान रेस्ट हाउस में जुटना शुरू हो गए और भाकियू नेताओ के निर्देश पर कृषि विभाग के दफ्तर का घेराव कर लिया जिसकी भनक लगते ही डीएसपी पिहोवा निर्मल कुमार पुलिस बल के साथ किसानो के बीच पहुंचे और कृषि विभाग के अधिकारी जो डर के मारे दफ्तर लावारिस छोड़ कर भाग गए थे उन्हें वापस किसानो के बीच बुलाया ,किसानो ने डीडीए व एसडीओ को खूब खरी खोटी सुनाई और कानून के अनुसार खाद पैक्स में भेजने की मांग की और कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओ पर करवाई करने के लिए शिकायत दी।
किसानों के दबाव और तर्कों के सामने डीडीए ने अपनी गलती स्वीकार की और तुरंत दो ट्रकों में खाद मंगवाकर किसानों में वितरण शुरू करवाया, जिससे प्रदर्शनकारी किसानों को कुछ राहत मिली।
इतना ही नहीं, डीडीए ने मौके पर ही पेस्टीसाइड विक्रेताओं की एक आपात बैठक बुलाई और खाद की जमाखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी वादा किया कि कल से आने वाले रैक की पूरी खाद सरकारी सहकारी समितियों (पैक्स) के माध्यम से पारदर्शी ढंग से किसानों को वितरित की जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि आगे भी खाद या अन्य कृषि इनपुट की आपूर्ति में कोताही बरती गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस मौके पर विनोद दनदयान ,मनीष मलिक ,कवलजीत विर्क ,गुरलाल असमानपुर,बलविंदर बटेडी ,जगदीश सुरमी,संत गिरी टीकरी ,सुखविंदर मुकीमपुरा,दिलबाग मलिक सहित सैंकड़ो की संख्या में किसान मजूद रहे ।
खाद विक्रेता अपने उपलब्ध खाद के स्टॉक का ब्यौरा बोर्ड पर उचित रूप से करें प्रदर्शित
उप- निदेशक कृषि एव किसान कल्याण विभाग, कुरुक्षेत्र कर्म चंद ने शुक्रवार को उपमंडल पिहोवा के खाद बीज विक्रेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने सभी विक्रेताओं को हिदायत दी कि सभी विक्रेता अपने उपलब्ध खाद के स्टॉक का ब्यौरा बोर्ड पर उचित रूप से प्रदर्शित करें तथा खाद बिक्री के साथ दूसरी अन्य उत्पाद किसी को न थोंपे। उन्होंने विक्रेताओं को सख्त आदेश दिए कि इन आदेशों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भी विक्रेता के पास खाद की उपलब्धता होगी, वह विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की देख-रेख में ही खाद वितरित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में यूरिया एवं डीएपी की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जा रही है। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि किसान जरुरत के हिसाब से ही खाद की खरीद करें। आने वाले समय में जिला कुरुक्षेत्र में खाद की आवश्यकता अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

