सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सारसा के कुलदीप और गुरदेव के परिजनों को दी सांत्वना
अभिषेक पूर्णिमा/राजेश वर्मा
पिहोवा, 26 जुलाई : सांसद नवीन जिंदल ने गांव बीबीपुर कलां में पहुंचकर पर्यावरण प्रेमी राजबीर राणा की श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद जिंदल शनिवार को परिवार के बीच पहुंचे। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि स्व. राजबीर राणा से उनका विशेष लगाव रहा। अपने हाथ से लगाए पेड़ों के फल वे हमेशा किसी ना किसी के जरिए उनके पास भेजते थे। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। सांसद ने कहा कि स्व. राजबीर राणा का आशीर्वाद उन पर सदैव रहा। इससे पूर्व सांसद नवीन जिंदल गांव सारसा में पहुंचे। जहां उन्होंने कई दिन पहले लोहार माजरा के निकट सड़क हादसे में जान गंवाने वाले गुरदेव मलिक और कुलदीप मलिक के परिवार के बीच पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने ग्रामीणों से हादसे में घायल हुए सुखदेव मलिक का भी जाना। सांसद ने कहा कि दुख की घड़ी में वे परिवार के साथ है। उनकी जब भी जरूरत होगी। वे गांव सारसा के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी, महंत तरण दास, गुरिंदरजीत नत, सुरेश राणा, जगत सिंह चंडीगढ़ फार्म, विकास गर्ग, पार्षद दीपक महंत, हरिओम अग्रवाल, जगत चंदेल, बंटी सिंगला, रणधीर राणा, सुंदर सिंह राणा, रामपाल गोलन, विनोद राणा, एडवोकेट भूपेंद्र, प्रदीप तंवर आदि मौजूद थे
