"श्री कृष्ण कृपा मंदिर में गूंजे प्रभु नाम के मधुर स्वर"


अभिषेक पूर्णिमा/राजेश वर्मा 

पिहोवा, 19 जुलाई : श्रावण की पवित्रता, प्रभात की शीतलता और श्री हरि के नाम की मधुरता – इन तीनों के संगम ने आज श्री कृष्ण कृपा मंदिर परिसर को एक आध्यात्मिक तीर्थस्थल में परिवर्तित कर दिया। यह अवसर था प्रभात फेरी के आयोजन का, जो परम पूज्य गीता मनीषी महामण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के आशीर्वाद से प्रतिदिन दिव्यता बिखेर रहा है।

आज की प्रभात फेरी का आयोजन जगदीश अरोड़ा और नरेश अरोड़ा के सौजन्य से किया गया। जब भोर की पहली किरणें मंदिर की छत से टकराईं, उसी क्षण वैदिक मंत्रोच्चार और श्री कृष्ण नाम के संकीर्तन ने वातावरण को पवित्र कर दिया।

भजन मंडली में सम्मिलित जगदीश तनेजा, सुरेश वर्मा, कुश चुचरेजा, दर्शना ढींगरा, आशा चावला, अमित खुराना, बॉबी अत्री, मोनू गाबा, सुभाष अग्रवाल, नरेश शर्मा और विक्की वोहरा जैसे गायकों की आवाज़ें सीधे हृदय में उतरती गईं।

विशेष भजनों में विक्की वोहरा का "दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिरडी में", ममता अरोड़ा का "जो कहानी राम की है वो कहानी श्याम की", और गीता अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत "गुरु वचनों को रखना संभाल" जैसे भाव-विभोर कर देने वाले भजनों ने श्रद्धालुओं को प्रभु प्रेम में सराबोर कर दिया।

प्रभात फेरी के अंत में चेनपाल वत्ता, सतीश गोयल, यशपाल ढींगरा और सोनी चुघ ने आयोजक परिवार को ठाकुर जी की भव्य प्रतिमा भेंट की, जो इस आयोजन की मधुर स्मृति को सदैव के लिए संजोए रखेगी।

तत्पश्चात सामूहिक शांति पाठ और श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का पाठ हुआ, जिसमें हर स्वर मानो दिव्यता के धागे में बंधा हुआ प्रतीत हो रहा था।

आयोजन की अगवानी में तेजस अरोड़ा, धारना अरोड़ा, अनिल तनेजा, ममता अरोड़ा, गीता अरोड़ा, संचित चिराई, दीक्षा, ऋतु अरोड़ा, पाखी, कमल जुनेजा, रघुनाथ जुनेजा, देवांशु कंसल, अशोक गुगलानी और अजय बहल ने सच्चे भाव से सभी अतिथियों का स्वागत किया और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

इस पावन अवसर पर दीपक बवेजा, आशु कक्कड़, गौरव धवन, देव पूर्णिमा, रिंकू तनेजा, अशोक पोपली, तरसेम मित्तल, पवन गोयल, कुलदीप अहूजा, बलदेव सैनी, राजपाल कश्यप, सुशील गर्ग, महेंद्र सदाना, देवेंद्र भल्ला, मायाराम बंसल, तेजिंदर सिंह वालिया, अशोक मित्तल, नरेश ग्रोवर और राजकुमार धमीजा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी भरत तनेजा ने जानकारी दी कि आगामी सोमवार की प्रभात फेरी का आयोजन रामफल शर्मा के सौजन्य से नंद कॉलोनी में किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post