कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी


अभिषेक पूर्णिमा 

पिहोवा, 9 जुलाई:  आज ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा पिहोवा ब्लॉक के प्रधान बलवान मोर की अध्यक्षता में पब्लिक हेल्थ के प्रांगण के सामने कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। जिसका संचालन ब्लॉक सचिव मुकेश गोस्वामी ने किया । संयुक्त रूप से कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बलवान मोर, मुकेश गोस्वामी और बिजली विभाग से आल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन पिहोवा यूनिट सचिव गुरचरण संधू ने कहा कि  केंद्र सरकार ने 29 श्रम कानूनों को हटाकर मजदूर विरोधी 4 कानून लागू कर  दिए हैं,  इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 और इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2022 को बिजली विभाग में लागू कर रही है जिससे आम जनता से सस्ती दरों में बिजली का अधिकार शीना जा रहा है और कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है हड़ताल से पहले 14 दिन नोटिस देना जरूरी अब विभाग कंपनियां कर्मचारियों को बिना किसी स्थायित्व के ठेके पर रख सकती है और निकाल सकती हैं जैसे सक्षम कर्मचारी 100 घंटे का काम। कौशल रोजगार निगम जो हायर एंड फायर का मॉडल है जो बेरोजगार युवाओं के शोषण का मॉडल है इपीएफ ,ईएसआईसी ग्रेच्युटी जैसी योजना विकल्प आधारित बन गई है निरीक्षक की जगह फैसिलिटेटर ।श्रम सुविधाओं की जांच करने वाले अब पूंजी पत्तियों के सहयोगी बन गए हैं अब भी बहुत फैक्ट्री में मजदूरों की सुरक्षा की जांच नहीं होगी श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया कर दिया गया है लेकिन न्यूनतम मजदूरी 26000 के स्थान पर 178 है श्रम पोर्टल में नाम दर्ज तो जरूरी है  छुट्टी , वेतन ,भत्ते ,पेंशन की कोई गारंटी नहीं है, नई पेंशन स्कीम को लागू कर रही है सरकार ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी,  एक्सप्रेसिया पॉलिसी में कर्मचारी विरोधी नियम बना रही है। यूनियन नेताओं ने केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार से मांग की है कि सभी विभागों में निजीकरण पर रोक लगाई जाए, सभी कर्मचारी साथियों को नियमित किया जाए,26000 न्यूनतम वेतन लागू हो, कौशल रोजगार निगम को भंग किया जाए , ठेकेदारी प्रथा को बंद किया जाए, एन पी एस व यू पी एस को बंद करके पुरानी पेंशन भंग की जाए , समान काम समान वेतन लागू हो आदि मांगों को लागू करने की मांग की है। इस मौके पर नगर पालिका, बिजली विभाग , पब्लिक हेल्थ, अग्निशमन आदि विभागों के कर्मचारियों ने धरना स्थल से पिहोवा बस स्टैंड होते हुऐ वापिस धरना स्थल तक जूलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर , प्रदीप श्योराण , राहुल,  सुरेंद्र सिंह, बलदारी, बलराम, बलराज,सुनील,रविंदर,कृष्ण, पंकज पुरी ,रमन, हवा सिंह ,बलजीत कृष्ण कुमार, अमरीक सिंह, देव सिंह, अमर सिंह,अमित,रविंदर ,कमलेश ,पूजा ,रानी आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post