अभिषेक पूर्णिमा
पिहोवा, 8 जुलाई - पिहोवा से कांग्रेस विधायक मनदीप सिंह चट्ठा ने आज सिंचाई विभाग के विश्रामगृह में प्रेस वार्ता कर हरियाणा की मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार भले ही विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
विधायक चट्ठा ने आरोप लगाया कि बाढ़ प्रबंधन और नदियों-नालों की सफाई के नाम पर करोड़ों का बजट हर साल खर्च होता है, लेकिन वास्तविकता यह है कि ना तो नालों की सफाई हुई और ना ही कोई पुख्ता व्यवस्था की गई, जिसके चलते हल्की बारिश में ही गलियों और घरों में पानी भर गया। उन्होंने बताया कि मारकंडा नदी का बांध टूटने से पिहोवा हल्के के कई गांवों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई, जिससे किसानों की लाखों रुपये की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। चट्ठा ने सरकार से प्रभावित किसानों को तुरंत उचित मुआवजा देने की मांग की, साथ ही राशन कार्डों के बिना कारण काटे जाने के मुद्दे पर भी कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि गरीबों का हक छीना जा रहा है और सरकार आमजन को राहत देने की बजाय उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। इस मौके पर प्रधान करणजीत सिंह चट्ठा, चेयरमेन सुभाष रामगढ़ रोड, पूर्व प्रधान राकेश बधवार, महेंद्र सिंह चीमा, हरप्रीत सिंह चीमा, जसमेर बटेड़ी, भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे l
