अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल के 6 खिलाड़ी राज्य स्तरीय एथलेटिक महाकुंभ के लिए चयनित


अभिषेक पूर्णिमा

पिहोवा, 8 जुलाई -अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल पिहोवा के छह बच्चों का चयन प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए हुआ है। एमडी जन्नत  काहड़ा ने बताया कि गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम में हुए राज्य स्तरीय एथलेटिक खेल महाकुंभ के ट्रायल में स्कूल के 16 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।  जिनमें से 6 छात्रों ने सफलता प्राप्त करते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई। उन्होंने बताया कि छात्रा भावना ने ऊंची कूद में, सिमरनजीत ने तीन हजार मीटर स्टीपल चेज, अंशुल गुर्जर 110 मीटर बाधा दौड़,  अभिषेक 400 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान पर रहा। प्रिंस ने शॉट पुट और माकन ने डिस्कस थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर कब्जा किया।  चेयरपर्सन  पूनम काहड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेल अहम भूमिका निभाते हैं। इसे लेकर स्कूल की ओर से लगातार बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं में शामिल किया जा रहा है। स्कूल में क्रिकेट अकादमी से लेकर अन्य गेम्स की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। प्रिंसिपल शोबे मैथ्यू ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलों में हिस्सा लेने के प्रति भी मोटिवेट करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post