"मदनपुर के युवाओं को सांसद नवीन जिंदल ने दी क्रिकेट किट"



अभिषेक पूर्णिमा 
पिहोवा, 01 जुलाई:  गांव मदनपुर में सांसद नवीन जिंदल की ओर से युवाओं के लिए क्रिकेट किट भेजी गई। सांसद कार्यालय की ओर से जीत राम ने युवाओं को क्रिकेट किट देते हुए कहा कि युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चलाई हुई है। सांसद नवीन जिंदल का आभार व्यक्त करते हुए सरपंच गुरलाल सिंह ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल खेलों के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग कर रहे हैं। खिलाड़ियों को खेल संबंधी सुविधाएं व युवाओं के लिए जिम की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि सांसद खिलाड़ियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानकर समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठा रहे हैं। सांसद जिंदल की पहल युवाओं में खेल के प्रति जागरुकता और उत्साह बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणास्रोत बन रही है। इस मौके पर साहब सिंह,अगमजोत, अरमान, प्रगट सिंह, गुरुदत्त, दीपक, लखविंदर, रणजोत सिंह, नवदीप सिंह, गुरु प्रताप पंच, अर्षदीप सिंह, मनदीप सिंह और रविंद्र सहित ग्राम वासियों ने उनका आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post